सी.एच.ओ. एवं  ए.एन.एम. अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस के – सीईओ ज़िला पंचायत

Spread the love

सीईओ जिला पंचायत वर्मा पहुँचे आकस्मिक भ्रमण पर

आँनू सी.एच.ओ. एवं  ए.एन.एम. अनुपस्थित पाये जाने पर

कारण बताओ नोटिस के दिये निर्देश

दमोह : 26 मार्च 2024

            मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा औचक रूप से आरोग्यम मंदिर ऑनू एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांदकपुर निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान आरोग्यम मंदिर आँनू बंद पाये जाने पर यहाँ पदस्थ सीएचओ लता चौरासिया और एएनएम अनिता रैकवार एवं बांदकपुर में पदस्थ चिकित्सक डॉ. पूर्वशी राय के सीबीएमओ हिण्डोरिया के अनुमति के बिना कार्य से अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश सीएमएचओ को दिये। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी विशेष रूप से मौजूद रही।

            बांदकपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएँ संतोषजनक पाई गई। वहीं आरोग्यम मंदिर ऑनू में टीकाकरण पोर्टल युविन में सेशन ऑनलाइन पाये जाने पर मामले की पड़ताल करने पर ज्ञात हुआ कि ए.एन.एम. द्वारा सत्र स्थल पर वैक्सीन न पहुंचाये जाने की जानकारी सबंधित ए.व्ही.डी. को दी गई थी जिस पर मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com