अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के मंचन ने सबकी आंखें कर दी नाम।
सनातन संस्कृति के संरक्षण में इन बच्चों का योगदान अमूल्य होगा – राज्य मंत्री धर्मेंद्र लोधी।
बांदकपुर/- बुंदेलखंड के अति प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र देव श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में स्थित ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह 2024 का आयोजन अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एवं लोकतंत्र के महापर्व को समर्पित रहा वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन घनश्याम पैलेस मैरिज गार्डन बांदकपुर में किया गया जिसमें विद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से उपस्थित जनों का मन मोहा तो वहीं अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा का मंचन भी किया गया जिसने सभी की आंखें नम कर दी और संपूर्ण परिसर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा कार्यक्रम का शुभारंभ
सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं जागेश्वर नाथ जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया कार्यक्रम के दौरान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, संस्कृति पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी, दमोह जनपद अध्यक्ष प्रीति राजू कमल ठाकुर, समजसेवी राधिका राहुल सिंह, जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र चटन पटेल, जटाशंकर मंदिर के महंत मोनू पाठक बम बम गुरु भागवताचार्य कार्तिक बडगैया जी महाराज, उमाशंकर शास्त्री जी महाराज,जनपद सदस्य पप्पू सिंह, जिला लोधी समाज अध्यक्ष हाकम सिंह लोधी ,भाजपा नेता विनय दुबे, समाजसेवी अंकुश आलोक श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेश सिंह ठाकुर की उपस्तिथि रही।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अनेक अतिथियों ने संबोधित करते हुए राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थियों के योगदान पर अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वाद और स्नेह प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिनिधियों को विद्यालय परिवार द्वारा देव श्री जागेश्वर नाथ जी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण विद्यालय प्रधानाध्यापक विनीता दुबे ने प्रस्तुत किया कुशल मंच संचालन यूथ अचीवर्स कृष्णा पटेल एवं युवा साहित्यकार आशीष तंतुवाय ने किया कार्यक्रम का आभार कार्यक्रम संयोजक अंशु दुबे ने व्यक्त किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से बांदकपुर धाम के पुजारी सीतू पंडा,पूर्व सांसद प्रतिनिधि वीरू नेमा, समाजसेवी शंकर गौतम, तुलसीराम तिवारी, महेंद्र तिवारी, कृष्णा पटेल, आशीष तंतुवाय ,नितिन सिंह राजपूत, रोहित जैन अभिसेक गोलू चोबे जिला बजरंग दल से राम मिश्रा , संभू विस्कर्मा, पवन रजक,बांदकपुर सहित आसपास के सरपंच अनेक गणमान्य जनों जनप्रतिनिधियों,विद्यालय के शिक्षको एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..