एक कैदी ने 17 करोड़ बार आचार्य श्री का नाम लिखा…

Spread the love

मुनि संघ हुआ मंगल प्रवेश, 56 आर्यिका ने की आगवानी
एक कैदी ने 17 करोड़ बार आचार्य श्री का नाम लिखा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने जब आचार्य श्री जी को लेट कर नमस्कार किया
दमोह।
 महासमाधिधारक आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य पण्पूण्आचार्य श्री समयसागर जी मुनिराज के आज्ञानुवर्ती पण्पूण् मुनिश्री धर्मसागर जी महाराज पण्पूण् मुनिश्री आगम सागर जी महाराज पण्पूण् मुनिश्री पुनीत सागर जी महाराज पण्पूण् मुनिश्री भावसागर जी महाराज पण्पूण् मुनिश्री निरापद सागर जी महाराज का मंगल प्रवेश श्री दिगंबर जैन मंदिर दमोह; मध्य प्रदेशद्ध में 02 अप्रैल 2024 को प्रातः काल की वेला में हुआ जगह.जगह पाद प्रक्षालन हुआ। आरती उतारी गई। आचार्य श्री की महापूजन हुई। आर्यिका श्री गुरु मति माताजी ससंघ ने आगवानी की।

56 आर्यिका ने की आगवानी- इस अवसर पर इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए आर्यिका श्री गुरु मति माताजी ने कहा कि आचार्य श्री दमोह को कुंडलपुर का प्रवेश द्वार कहते थे ए गुरुओ की महा कृपा से हम धूल साफ कर सकते हैंए और वाणी को आचरण में ला सकते हैंए मुनि श्री निरापद सागर जी ने कहा कि जो योग और उपयोग को कंट्रोल कर लेता है उस साधक को सिद्धियां हासिल हो जाती हैं मुनि श्री भावसागर जी महाराज ने कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी ने जब भारत में एक जैन परिवार के यहां आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज का फोटो देखा तो लेट कर नमस्कार किया और कहा अगली बार जब भारत आऊंगा तो आचार्य श्री के दर्शन करूंगा जेल के एक कैदी ने 17 करोड़ बार आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का नाम लिखा मुनि श्री आगम सागर जी महाराज ने कहा कि आचार्य श्री ने तनएमनए वचन से अतिशय किए आचार्य श्री ने कहा था कि तुम चौका तो लगाओ बड़े बाबा फूल जैसे आ जाएंगे एजब आचार्य जी के आशीर्वाद से वर्षा हुई ओर भरपूर पानी आ गया था गुरुवार ने पंचम काल में चौथा काल उपस्थित किया थाए उनका हर काम लाजवाब था।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com