दमोह – जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा क्षेत्र क्रमांक 10 द्वारा जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभ नाथ जन्म एवं तप कल्याण के पावन अवसर पर स्थानीय जैन धर्मशाला परिसर में परम् पूज्य आर्यिका रत्न गुरुमति माता जी ध्रण मती माता जी आर्यिका रत्न अनंत मति माताजी आदि 56माता जी के संपूर्ण संघ के सानिध्य में श्री जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें जैन समाज के साथ ही जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह के सभी वीर वंधुओ ने सहभागिता की तदपश्चात श्रीजी का अभिषेक करने का सौभाग्य भी वीर वंधुओ को प्राप्त हुआ तदपश्चात भीषण गर्मी एवं धूप को देखते हुए जीव दया की भावना से मिट्टी के सकोरों का वितरण किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए शाखा के अध्यक्ष अरुण जैन कोर्ट ने बताया की इस समय दमोह का तापमान बहुत अधिक है ऐसे में पक्षियों का प्यास से व्याकुल होना स्वाभाविक है और हम सभी पर्यावरण प्रेमी इस गर्मी में पक्षियों की समस्या को समझ सकते हैं और ऐसा सोचकर शाखा द्वारा आज सकोरों का वितरण किया गया शाखा के मंत्री मुकेश जैन मामा ने बताया प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 100 से अधिक सकोरों का वितरण आज शाखा द्वारा किया गया है पानी ठंडा रहे इसका ध्यान रखते हुए विशेष मिट्टी से बनाये हुए सकोरों का वितरण किया गया है और यदि सभी भगवान आदिनाथ के भक्त अपने जीवन में जीवदया को अंगीकार करें तो भगवान् आदीनाथ जन्मकल्याणक महोत्सव मनाना सफ़ल हो जायेगा इस आयोजन में सुधीर जैन डवलू, जिनेंद्र जैन उस्ताद, आनंद जैन बीएसएनल, दिलेश जैन चौधरी, संतोष अविनाशी, शैलेंद्र बजाज, राजेश ओशो, शैलेंद्र मयूर, सुबोध बजाज , विकास जैन रेलवे, राकेश पालंदी, आलोक पालंदी अवध जैन, जवाहर जैन, महेश दिगंबर, शैलेंद्र सराफ, सवन सिल्वर, राजेश हिनौती, अखिलेश पंडितज्ञ जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का आभार शाखा की कोषाध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने व्यक्त किया
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..