खिला‍ड़ियों के बीच पहुंचे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उनकी बातें सुनी..

Spread the love

खिला‍ड़ियों के बीच पहुंचे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उनकी बातें सुनी व सी-विजिल एप के संबंध में चर्चा करते हुये आमजनों को अवगत कराने किया…

दमोह : स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के बाद कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जैसे ही रवाना होने को थे की तहसील ग्राउण्ड में क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों ने कलेक्टर कोचर के समक्ष तहसील मैदान की सुरक्षा के लिये गेट लगवाने आदि के संबंध में अपनी बात रखी। इस पर कलेक्टर कोचर ने खिलाड़ियों से कहा खेल के दौरान मैदान में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इस पर ध्यान दिया जायेगा। खिलाड़ियों के आग्रह पर कलेक्टर कोचर ने क्रिकेट खेल में बेटिंग एवं बालिंग भी की। इस दौरान खिलाड़ियों में उत्साह देखते ही बनता था। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ फोटो सेशन भी कराया। उन्होंने सी-विजिल एप डाउनलोड करने की बात भी खिलाड़ियों से कही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com