सी-विजिल एप निर्वाचन आयोग का महत्वपूर्ण एप
-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कोचर
100 मिनिट के अंदर होगी कार्रवाही
दमोह : 06 अप्रैल 2024
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत 07-दमोह संसदीय क्षेत्र में मतदान 26 अप्रैल को है, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने आज स्थानीय तहसील ग्राउण्ड में खेलप्रेमियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच पहुंचकर सी-विजिल के बारे में चर्चा की और सभी से सी-विजिल एप डाउनलोड करने की बात कही।
उन्होंने सभी से आग्रह करते हुये कहा आप सब अपने-अपने क्षेत्र में अपने पड़ोसियों, अपने परिजनों के अलावा अन्य जगहों पर सी-विजिल एप के बारे में चर्चा करें, यह एप निर्वाचन आयोग का महत्वपूर्ण एप है, एप के माध्यम से आने वाली शिकायत पर हर हालत में 100 मिनिट के अंदर कार्रवाही की जायेगी। पेड न्यूज, फेक न्यूज, हथियार प्रदर्शन, शराब वितरण, ड्रग्स वितरण, पैसा वितरण, संपत्ति विरूपण, मु्फ्त की रेवड़ी बांटना, हेट स्पीच, वोटर्स परिवहन या फिर वोटर्स को डराने-धमकाने की स्थिति होने पर सी-विजिल एप के माध्यम से शिकायत की जा सकती है।
More Stories
बांदकपुर की प्राचीन बावड़ी के जीर्णोद्धार का संकल्प
बांदकपुर कॉरिडोर का 9 मई को होगा भूमि पूजन, भव्यता का साक्षी बनने का आह्वान..
छोटी नदियों को बारहमासी बनाना बड़ी नदियों के अस्तित्व के लिए ज़रूरी: मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल..