दमोह – आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वर्तमान में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने से पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में तथा श्एसडीओपी हटा नितेश पटैल के निर्देशन में अवैध शस्त्र के विरूध्द अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के तहत् दमोह जिले के हटा थाना अंर्तगत थाना प्रभारी हटा निरीक्षक मनीष कुमार के
द्वारा पृथक-पृथक टीमें गठित कर अवैध शस्त्र के विरूध्द कार्यवाही हेतु लगाया गया था। जिसके तारतम्य में दिनाक
06.04.24 को सूचना प्राप्त हुई कि, दो व्यक्ति गौरीशंकर मंदिर के पास स्थित मुक्तिधाम चबूतरे पर कमर मे देशी कट्टे
खोसे बैठे हुये है। सूचना की तस्दीक सहा. उप निरीक्षक सुंदरलाल सुमन थाना हटा एवं स्टाफ के द्वारा की गई। जो
उक्त स्थान पर पहुँचकर सउनि सुंदरलाल एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा पहुँचकर पाया कि दो व्यक्ति मुक्तिधाम चबूतरे पर
बैठे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगा जो पुलिस स्टाफ के द्वारा दोनो व्यक्तियो को घेराबंदी करके पकडा गया। जो
एक व्यक्ति के पास लोहे का देशी 315 बोर का कट्टा मिला कट्टा खोलकर चैक किया जो कट्टा के अंदर बेरल में एक
खाली खोखा लोड मिला एवं उक्त व्यक्ति के फुल पेंट के बाये जेब में एक 315 बोर का जिंदा कारतूस मिला, दूसरे
व्यक्ति की तलाशी ली जिसके कमर मे दो देशी कट्टे, एक 12 बोर का देशी कट्टा जिसके बेरल में एक जिंदा कारतूस लोड
था एवं एक देशी कट्टा 315 बोर का जो खाली था उक्त दोनों व्यक्तियो से नाम पता पूछा गया जिनके द्वारा अपने नाम
चेनू उर्फ धीरज पिता रमेश प्रसाद करोसिया उम्र 45 वर्ष निवासी मुरली मनोहर वार्ड हटा एवं शिवकुमार उर्फ शिब्बू
पिता गोरेलाल विश्वकर्मा निवासी सगरोन थाना मगरोन का होना बताया। उक्त दोनो से देशी कट्टा के स्त्रोत के संबंध में
पूछताछ किया जो दोनों व्यक्तियों ने देशी कट्टा सगरोन निवासी धर्मेन्द्र पिता रमेश विश्वकर्मा से खरीदकर हटा आकर
बेचने हेतु लाना बताया। जो उक्त दोनो व्यक्ति के पास उक्त कट्टे एवं कारतूस रखने के कोई लायसेंस नही होने से उक्त
तीनो देशी कट्टे एवं कारतूसो को विधिवत जप्त किया जाकर आरोपीगण चेनू उर्फ धीरज एवं शिवकुमार विश्वकर्मा को
विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं थाना हटा मे आरोपीगण चेनू उर्फ धीरज करोसिया, शिवकुमार विश्वकर्मा एवं धर्मेन्द्र
विश्वकर्मा के विरूध्द अपराध क्रमांक 168/24 धारा 25 27 आर्म्स एक्ट पजीबध्द किया गया है। गिरफ्तारशुदा
आरोपीगणो को माननीय न्यायालय जेएमएफसी हटा की न्यायालय में पेश किया जावेगा। शेष आरोपी धर्मेन्द्र विश्वकर्मा
की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तारशुदा आरोपीः- 01. चेनू उर्फ धीरज पिता रमेश प्रसाद करोसिया उम्र 45 वर्ष निवासी मुरली मनोहर वार्ड 02
शिवकुमार उर्फ शिब्बू पिता गोरेलाल विश्वकर्मा उम्र 58 वर्ष निवासी सगरोन
जप्तशुदा सामग्रीः- दो 315 बोर के देशी कट्टे, एक 12 बोर का देशी कट्टा, एक 315 बोर का जिंदा कारतूस, एक बारह बोर का का जिदा कारतूस, एक 315 बोर का खाली खोखा कुल कीमतन 17100 रूपये
सराहयनीय कार्यः- उक्त अवैध हथियार लिये आरोपी को पकड़ने मे निम्न अधिकारीयो एवं कर्मचारीयो के द्वारा उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य किया गयाः निरीक्षक मनीष कुमार थाना प्रभारी हटा, सउनि सुंदरलाल, प्रआर 285 महेन्द्र रैकवार, प्रआर 99 जितेन्द्र, आर 651 पवन पटैल, आर 192 लोकेश पवार, आर 742 दीपक की उल्लेखनीय भूमिका रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..