बजरंग दल की प्रांत बैठक दमोह में सम्पन्न
बजरंग दल महाकौशल प्रांत की,प्रांत बैठक दमोह स्थित सरस्वती शिशु मंदिर कानेटकर भवन हाल में आयोजित की गई बैठक दीप प्रज्ज्वलित कर पद्धति पूर्ण होकर बैठक प्रारंभ हुई जिसमे बजरंगदल के प्रांत संयोजक श्री यतेंद्र पाठक जी भाईसाब के द्वारा आगामी संगठन के होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पूर्व में हो चुके कार्य की समीक्षा की
बैठक में विश्व हिंदू परिषद महाकौशल प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री माननीय जितेंद्र जी भाई साहब का सभी को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और क्षेत्रीय सामाजिक समरसता प्रमुख श्री राजकुमार जी भाई साहब प्रांत टोली से प्रांत मिलन प्रमुख अभय जी भाईसाब प्रांत सह संयोजक रंजीत जी भाईसाब गौरक्षा प्रमुख सतेंद्र जी भाईसाब के द्वारा महाकौशल प्रांत के सभी 34 जिले से आए बजरंगदल के विभाग संयोजक, जिला संयोजक व बजरंग दल जिला टोली के पदाधिकारीयो के लिए मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
बैठक में दमोह में निवासरत विभाग मंत्री जिला मंत्री नरेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष अजय खत्री जी मंचासीन रहे बैठक में अपेक्षित विभाग संयोजक पवन रजक और बजरंगदल जिला संयोजक शम्भू विश्वकर्मा के साथ सहसंयोजक रजित जैन,अनुराग यादव, गोलू चौबे, रोहित वाल्मिकी, और सभी बजरंगदल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
समापन सत्र होने के बाद दमोह की पूरी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति दुर्गावाहिनी के साथ प्रांत के पदाधिकारीयो का बैठना हुआ चर्चा हुई ।
More Stories
बुंदेली जलवा महोत्सव: एक शानदार आयोजन..
भागवत कथा सुनने और हरि नाम लेने से जीव मोक्ष के साथ हरि के धाम जाता है: किशोरी वैष्णवी गर्ग..
दमोह के सत्येंद्र साहू द्वारा लिखित किताब ने करो~5 का विमोचन रायपुर मेँ सम्पन्न हुआ..