थाना नोहटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंधे हत्या कांड का खुलासा….
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 29/03/2024 को ग्राम बिजौरा के पटपरा हार मे खेत की मेड़ पर बनी टपरिया मे एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर पाया गया कि मृतक लक्ष्मण सींग पिता लाल सींग लोधी उम्र 74 साल निवासी बिजौरा का लहुलुहान अवस्था में शव टपरिया के अंदर खटिया पर पड़ा है, प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत होने से मृतक के पुत्र कमल सींग लोधी की सूचना पर घटना स्थल पर अपराध क्रमांक 0/24 धारा 449, 302 भा.द.वि. की देहाती नालसी अज्ञात आरोपी के विरूद्ध लेख कर देहाती मर्ग इंटीमेशन एवं शव पंचनामा की कार्यवाही की गई। अज्ञात व्यक्ति द्वारा 74 साल के लक्ष्मण की हत्या करने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मृतक के पुत्र कमल सींग लोधी की गांव में बुराई थी जो कमल सोंग द्वारा विरोधी पक्ष पर आरोप लगाया जा रहा था। अंधी हत्या होने से पुलिस के लिये एक चुनौती पूर्ण कार्य था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक दमोह श्रुतर्कीति एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह संदीप मिश्रा के द्वारा प्रकरण में दिशा निर्देश दिये गये एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तेदूखेडा देवीसिंह के मार्गदर्शन में प्रकरण के संदेहियों से बारीकी से पूछताछ की गई व मुखबिर / सायबर सेल की मदद से मृतक लक्ष्मण की हत्या किसी और ने नही बल्कि उसी के पुत्र कमल सींग लोधी द्वारा स्वंय के घर पर की गई थी एवं साक्ष्य छुपाने तथा विवेचना गुमराह करने के उद्देश्य से शव को स्वंय द्वारा खेत मे बनी टपरिया में रख दिया था। आरोपी द्वारा पुलिस को लगातार गुमराह किया गया किंतु विवेचना में आये तथ्यों के आधार पर आरोपी कमल सींग लोधी द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया जो आरोपी कमल सींग लोधी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी 1. कमल सींग लोधी पिता लक्ष्मण सींग लोधी उम्र 52 साल निवासी ग्राम थाना नोहटा
उत्कृष्ट कार्य मंच प्रभारी जबेरा पर्यवेक्षक धमेंद्र उपाध्याय, मंच प्रभारी नोहटा उपनिरी अरविंद सिंह ठाकुर, सउनि अलजार सिंह, सउनि अक्षेंद्रनाथ, पी.आर. 625 नरेन्द्र पाण्डे, प्र.आर. 566 धर्मेन्द्र जैन, नि. 31 रोहित राजपूत, रु. 126 शुभम् प्रिय, रु. 718 श्रीराम आर. 530 ओल्ड वास्केल एवं सायवर सेल टीम पी.आर. राकेश अठ्या, सौरभ टोन्डर की अहम भूमिका रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..