हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर घर घर जाकर दी बधाई और पीली चांवल देकर निषादराज महाराज जी की भव्य शोभायात्रा में शामिल होने का दिया निमंत्रण…

Spread the love

हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर घर घर जाकर दी बधाई और पीली चांवल देकर निषादराज महाराज जी की भव्य शोभायात्रा में शामिल होने का दिया निमंत्रण…

13 अप्रैल को निषादराज महाराज की जयंती पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा….

दमोह। जिला रायकवार माझी समाज दमोह के द्वारा सनातनी हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् 2081 ( तदनुसार 09 अप्रैल 2024) की पूर्व संध्या पर स्वजातीय बंधुओं को हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं देकर एवं 13 अप्रैल 2024 को महाराणा प्रताप स्कूल परिसर से शाम 04 बजे माझी समाज के आराध्य देव भगवान निषादराज महाराज की जयंती पर आयोजित भव्य शोभायात्रा मे शामिल होने के लिए आज फुटेरा मुहल्ला और पलंदी चौराहा मे घर-घर जाकर पीले चाॅवल देकर स्वजातीय बंधुओं आमत्रंण देकर समाज के आराध्य देव भगवान निषादराज महाराज जी की जयंती में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आव्हान किया गया।

इस दौरान प्रमुख रूप से युवा रायकवार माझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मोंटी रायकवार, समाज के जिला अध्यक्ष राकेश रायकवार, संभागीय अध्यक्ष राकेश धुरिया, जिला महामंत्री प्रहलाद रायकवार,ऐलू रायकवार,पैलू रायकवार,राजू काली रायकवार,मदन रायकवार, राजकुमार रायकवार, झल्लू रायकवार,दिप्पू रायकवार,लल्ला रायकवार,छोटू रायकवार, सुमित रायकवार,शिवा रायकवार, सत्यम रायकवार, अरूण रायकवार, मनोज रायकवार, अंशु रायकवार,सचिन रायकवार, बबलू कहार, मुकेश केवट की मौजूदगी रही

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com