द्वार – द्वार दस्तक अभियान आज सोमवार को
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोचर भी करेंगे मतदाता पर्ची वितरण
दमोह : 14 अप्रैल 2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अर्पित वर्मा आज नगर में मतदाता पर्ची वितरित करेंगे।
मतदाता गाइड और मतदाता पर्ची वितरण करेंगे। पहले चरण में एक साथ दमोह नगर के सभी 39 वार्ड और दमोह जनपद की 15 बड़ी ग्राम पंचायतें कवर की जाएगी । जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगी है , वे अपनी सुविधा अनुसार सुबह से रात तक कभी भी जा सकते हैं।
उन्होंने कहा है मतदाता पर्ची और गाइड BLO उपलब्ध कराएंगे और वे आपके साथ रहेंगे। सभी अधिकारियों को मतदाताओं के लिए मतदाता पर्ची और वोटर गाइड प्रदान करना है और उनके साथ एक तस्वीर भी लेनी है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोचर ने कहा हम सब मिलकर वोटर के द्वार पर दस्तक के इस अभियान को सफल बनाएंगे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..