जिला जेल दमोह में 58 पुरूष एवं 08  महिला बंदियों सहित कुल  66 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया..

Spread the love

अच्छा स्वास्थ्य ही असली सम्पदा – प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश मिश्र

जिला जेल दमोह में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

दमोह : 20 अप्रैल 2024

            म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में जिला जेल दमोह में बंदियों के लिए विधिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय दमोह के सहयोग से किया गया। शिविर में जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मेश भट्ट, जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया, लीगल एंड डिफेंस काउसिल मनीष नगाईच, मदन कुमार जैन, प्रेक्षा पाठक, रिचा त्रिपाठी, तुहीना मजूमदार, शिवानी पाराशर, मेडीकल ऑफीसर, डॉ. विजय पचैरिया, सर्जिकल ऑफीसर डॉ. उमेश तंतवाय, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सुधा राय, सायानोलॉजिस्टिक्स डॉ. रविन्द्र कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनू शर्मा, ई.एन.टी. डॉ. यू.वी. रेड्डी, दंत चिकित्सक डॉ. सोमेश मिश्रा, लैब टक्निशियन दिनेश सोनी, एड्स काउंसलर दिनेश असाटी, वार्डवॉय बिमलेश ठाकुर, उपजेल अधीक्षक छोटेलाल प्रजापति, पैनल अधिवक्तागण, जेल स्टॉफ एवं बंदीगण उपस्थित रहे।

            प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय प्रकाश मिश्र ने उपस्थित बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छा स्वास्थ्य ही असली सम्पदा है। अपने स्वास्थ्य का उचित ख्याल रखें आज के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनके परामर्श अनुसार दवा का सेवन करें तथा अपने समय को ईश्वर की भक्ति में लगायें। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में अधिक से अधिक पानी पिये।

            जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मेश भट्ट ने बंदियों के अधिकार के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये निःशुल्क विधिक सहायता, मुलाकात का अधिकार, पढ़ने-लिखने, मनोरंजन, धर्मपालन, उपचार का अधिकार आदि के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बंदियों के अधिकारों, प्लीबारर्गेनिंग प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही प्रतिदिन योगा करने हेतु प्रेरित किया।

            जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया ने बताया कि कार्यक्रम में विधिक सहायता के पैनल अधिवक्ता भी उपस्थित है, विधिक सहायता प्राप्त बंदी अपने अधिवक्ताओं से चर्चा कर अपने प्रकरण की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर सकते है।

            कार्यक्रम का आभार उपजेल अधीक्षक छोटेलाल प्रजापति द्वारा किया गया। जिला जेल दमोह में 58 पुरूष एवं 08  महिला बंदियों सहित कुल  66 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com