सास-बहु सम्मेलन में बताए गए सीमित परिवार के फायदे…

Spread the love

सास-बहु सम्मेलन में बताए गए सीमित परिवार के फायदे

दमोह : 06 मई 2024

        मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजिनी जेम्स बेक एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी ने परिवार कल्याण जागरूकता रथ को सीएमएचओ कार्यालय परिसर से हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया। सी.एम.एच.ओ. डॉ. बेक ने बताया सभी विकासखंडो में परिवार नियोजन के अस्थाई/स्थाई साधनों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उदेश्य से जागरूकता रथ भ्रमण करेगा। 

        उन्होंने बताया जिले के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर एवं उपस्वास्थ्य केंद्रो पर सास-बहु सम्मेलन आयोजित किये जा रहें। इसी क्रम में पटेरा ब्लॉक के देवडोंगरा ग्राम में प्रचार रथ के पहॅुचने पर कार्यरत् मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सीएचओ आफताब अली, आशा सुपरवाईजर आकांक्षा श्रीवास्तव ने जागरूकता रथ की आगवानी की। बी.ई.ई. प्रमोद तंतुवाय एवं बी.सी.एम. मामता गुप्ता के मार्ग दर्शन में सम्‍मेलन मे शामिल सास-बहु को परिवार नियोजन के अस्थाई और स्थाई साधनों के बारे में जानकारी देते हुए गुब्बारे खेल-खेल के माध्यम से दो बच्चों में अतंर रखने में उपयोगी अस्थाई परिवार नियोजन साधनों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।  

        पटेरा विकासखंड अंतर्गत आयोजित सम्मेलन में ग्राम चिन्हित नव दपत्तियों को परिवार नियोजन की जानकारी दी गई। दो प्रतिभागियों को नई पहल किट का वितरण भी किया गया। 15 प्रतिभागियों को गुब्बारे खेल के माध्यम से छोटा परिवार सुखी परिवार का महत्व बताया गया। दो प्रतिभागियों को पुरूस्कृत भी किया गया। 

        सीएचओ/आशा सुपरवाईजर ने परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए लोगों को जागरूक किया। सास-बहु सम्मेलन में आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र से 15 परिवारों की सास-बहु गर्भवती, धात्री माताओं को लेकर पहुंची। इस दौरान सीएचओ द्वारा सुरक्षित गर्भावस्था के बारे में विस्‍तार पूर्वक जानकारी प्रदाय की।  

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com