कलेक्टर कोचर ने माता-पिता से आग्रह किया रूक जाना नहीं तहत
अपने बच्चो के पंजीयन जरूर कराये
पंजीयन 05 मई तक
दमोह : कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की वार्षिक परीक्षा में जो परीक्षार्थी उत्तीर्ण नहीं हो पाये हैं, उनके लिये रूक जाना नहीं कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इस कार्यक्रम के जरिये विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का फिर मौका मिलेगा। इस संबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने रुक जाना नहीं योजना के बारे में कहा 10 वीं और 12 वीं में छात्र-छात्राएं किसी कारण से अनुत्तीर्ण हुए हैं, उनके पास भविष्य का सुनहरा अवसर है, वे बिल्कुल भी मौका न गवायें, 5 मई तक रजिस्ट्रेशन ओपन है, अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करायें ताकि आने वाली 20 मई को परीक्षा दे सकें और परीक्षा देकर के उत्तीर्ण हो सकें।
कलेक्टर कोचर ने कहा मुझे खुशी है कि अभी तक पांच हजार से भी अधिक बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है और दमोह पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर हैं, पहले शत-प्रतिशत विद्यार्थी, 10 हजार से अधिक जितने विद्यार्थी हैं, सभी रजिस्ट्रेशन करायें। उन्होंने पुन: विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता से आग्रह किया है कि रजिस्ट्रेशन करायें, रजिस्ट्रेशन एम.पी.ऑनलाइन क्योस्क के माध्यम से हो सकता है, रजिस्ट्रेशन घर बैठे ऑनलाइन से भी हो सकता है, इसमें यदि चाहें तो स्कूल की भी मदद ले सकते है रजिस्ट्रेशन कराने में, सभी तरह की व्यवस्था जिले में की हुई है ।
कलेक्टर कोचर ने कहा सभी संबंधितों को निर्देश दिए गये हैं कि रजिस्ट्रेशन में जरा सी भी असुविधा ना आए। विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक कार्यवाही और की जा रही हैं कि जो विद्यार्थी पूर्व से एस.सी., एस.टी. या ओबीसी हॉस्टल के रहने वाले छात्र है वे अप्लाई करते हैं, वह 10 वीं और 12 वीं की कक्षा के विद्यार्थी हैं और वे रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत जो पंजीयन करा रहे हैं, यदि हॉस्टल में रहकर के पढ़ना चाहते हैं तो उनको पढ़ने की सुविधा जरूर दी जायेगी, लेकिन वहां पर भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी पड़ेगी। रुकने की और पढ़ाई की व्यवस्था विद्यार्थियों को मिल जाएगी। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा सुविधा का लाभ उठाएं और शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन 5 मई से पहले करायें।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..