दमोह – दमोह से जबलपुर तरफ जा रहे एक ट्रक में अचानक ही आग लग गई घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है जब ट्रक 27 मील के पास पहुंचा तभी अचानक ही ट्रक के बोनट से धुँआ निकलना शुरू हो गया। ड्राइवर जब तक कुछ समझ पाता तब तक ट्रक में भीषण आग लग चुकी थी। ड्राइवर और कंडक्टर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि ट्रक में टायर लोड थे जिसे कि ड्राइवर दमोह से जबलपुर तरफ लेकर आ रहा था। 27 मील के पास जैसे ही ट्रक पहुंचा तभी अचानक उसमें आग लग गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत ही इस घटना की जानकारी पाटन और तेंदूखेड़ा पुलिस को दी दोनों ही थाने की पुलिस साथ दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर ट्रक में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह से जल चुका था। ट्रक में आग लगने की वजह अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि संभवता शॉर्ट सर्किट के चलते ही यह घटना हुई है। ट्रक में आग लगने के चलते जबलपुर और तेंदूखेड़ा का मार्ग करीब डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहा। फिलहाल पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..