मैं 24 घंटे आप सभी के साथ हूं , 24 घंटे काम करने के लिए तत्पर हूं – कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर

Spread the love

पटेरा में स्थित तालाब पहले से ही अमृत-02 में स्वीकृत, यथा समय काम होगा -कलेक्टर कोचर

दमोह 12 : माई 2024

            इस तालाब के बारे में नगर वासियों ने पूरी बाते बताई हैं। मैंने भी वहां पर देखा कि किस तरह से सुंदर घाट बने हुए थे, लेकिन अभी वे  स्थिति अच्छी नहीं हैं। यह पहले से ही अमृत-02 में स्वीकृत है, इस पर काम शुरू होगा। आज पटेरा में स्थित तालाब का कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने निरीक्षण किया हैं। उन्होंने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से हम दमोह जिले को सभी विषयों में एक बहुत ही प्रगतिशील, विकसित और कल्याणकारी जिले के रूप में स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मैं 24 घंटे आप सभी के साथ हूं, 24 घंटे काम करने के लिए तत्पर हूं। हम सभी मिलकर यह अचीव करके रहेंगे। उन्होंने सभी के सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com