15 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि पर सेन्ट नॉर्बर्ट सीनियर
सेकेण्ड्री स्कूल के प्राचार्य को सूचना पत्र जारी
आवश्यक दस्तावेज 03 दिवस में प्रस्तुत करने निर्देश
समय-सीमा में अपना पक्ष रखने में विफल होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी
7 वीं से 10 वीं तक 10 प्रतिशत से अधिक एवं 15 प्रतिशत तक फीस वृद्धि
दमोह : कलेक्टर एवं जिला समिति अध्यक्ष सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव एसके नेमा ने सेन्ट नॉर्बर्ट सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के प्राचार्य को सूचना पत्र जारी कर 03 दिवस के भीतर कक्षा 7 वीं से 10 वीं तक 10 प्रतिशत से अधिक एवं 15 प्रतिशत तक फीस वृद्धि एवं कक्षा 02 से कक्षा 05 तक 15 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि के समुचित आधारों का उल्लेख करते हुये आवश्यक दस्तावेजों के साथ फीस वृद्धि के दस्तावेज मय आधार राज्य समिति को प्रेषित करने हेतु कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों पर विनियमन) जिला समिति दमोह में प्रस्तुत करने निर्देशित किया है।
जारी सूचना पत्र में कहा गया है कि यदि समय सीमा में अपना पक्ष रखने में विफल होते हैं तो विद्यालय के विरूद्ध मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों पर विनियमन) नियम 2020 के अंतर्गत एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी जिसके लिये विद्यालय प्रबंधन स्वयं उत्तरदायी होगा।
ज्ञातव्य है मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों पर विनियमन) अधिनियम 2017 एवं नियम 2020 के अनुसार 15 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि को विनियमित करने हेतु राज्य समिति को अधिकृत किया गया है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा विगत सत्र 2023-24 की फीस एवं सत्र 2024-25 हेतु प्रस्तावित वार्षिक फीस संरचना की जानकारी वेबसाइट लिंक http;//dpimp.in/ के माध्यम से प्रविष्ट की गई है । सत्र 2023-24 की फीस एवं सत्र 2024-25 हेतु प्रस्तावित वार्षिक फीस संरचना का तुलनात्मक अवलोकन करने पर कक्षा 02 में 15.12 प्रतिशत, कक्षा 03 में 15.12 प्रतिशत, कक्षा 04 दमें 15.12 प्रतिशत, कक्षा 05 वीं 15.12 प्रतिशत, कक्षा 7 वीं में 13.29 प्रतिशत, कक्षा 8 वीं में 13.29 प्रतिशत एवं कक्षा 10 वीं में 12.05 प्रतिशत से अधिक पायी गई।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..