मनरेगा अंतर्गत मशीनों, जेसीबी का उपयोग ना हो-कलेक्टर कोचर…

Spread the love

मनरेगा अंतर्गत मशीनों, जेसीबी का उपयोग ना हो-कलेक्टर कोचर

पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यो की हुई समीक्षा

संबंधित अधिकारियों को दिये गये निर्देश

दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यो से संबंधित एक वृहद बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सौरभ गंर्धव, समस्त सीईओ जनपद पंचायत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

            इस आयोजित बैठक में में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास, अमृत सरोवर, राष्ट्रीय आजीविका मिशन इन सभी परियोजनाओं के बारे में क्रमवार और बिंदुवार समीक्षा करते हुए कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा इन सभी योजनाओं में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

            कलेक्टर श्री कोचर ने आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए पेयजल संबंधी विषय और वर्षा ऋतु के पहले चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया जहां-जहां पर कमियां और चुनौतियां हैं, उनको रणनीति बनाकर सुनियोजित कार्य योजना के साथ पूरा किया जाये। श्री कोचर ने कहा मनरेगा के अंतर्गत बिल्कुल भी मशीनों, जे.सी.बी. का उपयोग ना हो सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा यदि कोई उपयोग करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, इसको बार-बार दोहराया गया है। इसकी लगातार नियमित रूप से मॉनिटरिंग कड़ाई से सुनिश्चित की जाये, इसके अलावा गौशालाओं के संचालन के विषय में भी समीक्षा की गई।

            उन्होंने पशुपालन और कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं के संबंध में उनका क्रियान्वयन किया जा रहा है, उनका पूरा एक रोडमैप देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

            आयोजित इस बैठक में कलेक्टर श्री कोचर ने अजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूह की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और कहां की वे जाकर गतिविधियां भी देखना चाहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह बेस्ट 5 और सामान्य 5 समूहो का अवलोकन करना चाहेंगे। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा करते हुए कहां की कार्य समय पर पूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाए। कोचर ने कहा आवास टारगेट के अनुसार समयावधि में पूर्ण किये जाये साथ ही आवास के निरीक्षण के संबंध में भी कहा, जाकर देखना चाहेंगे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com