दमोह पुलिस कानून व्यवस्था और शान्ति बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों एवम् अपराधियों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में थाना मड़ियादो अन्तर्गत हुई हत्या का खुलासा करते हुए मड़ियादो पुलिस ने 03 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। दिनांक 15/05/24 के प्रातः लगभग 09:00 बजे थाना प्रभारी मड़ियादो को उप-तहसील ग्राउंड के पीछे, नाला में एक व्यक्ति के मूर्छित अवस्था में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई जिसकी पहचान शंकर लाल आदिवासी पिता हिम्मत आदिवासी निवासी मड़ियादो के रुप में की गई। सूचना पर थाना प्रभारी ने मड़ियादो घटना स्थल पहुंचकर अपने वाहन से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियादो भेजा जहां से उसे उप-स्वास्थ्य केंद्र हटा लाया गया। हटा उप-स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
मामले की जांच करने पर पाया कि मृतक और उसके पड़ोस में रहने वाले बृजलाल आदिवासी के मध्य पुरानी रंजिश पर से घटना दिनांक को विवाद हुआ था। विवाद पर से बृजलाल आदिवासी एवम उसके बच्चों ने मृतक के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर फेंक दिया था। जिस पर थाना मडियादो में अपराध क्रमांक 74/2024 धारा 302, 147, 148, 149 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना उपरांत उक्त अपराध क तीनो आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार माननीय न्यायालय पेश किया गया है। शेष 02 आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित की गई है।
आरोपियान :-
- बृज लाल पिता हिम्मत आदिवासी (गिरफ्तार)।
- बद्री पिता बृजलाल आदिवासी (गिरफ्तार)
- उर्मिला पिता बृजलाल आदिवासी (गिरफ्तार)।
- दुरग पिता बृजलाल आदिवासी (तलाश जारी) 5. बंटी पिता बृजलाल आदिवासी (तलाश जारी)
समस्त निवासी ग्राम मड़ियादो, जिला दमोह।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..