पुरानी रंजिश पर से दो पक्षों में विवाद, घटना में एक युवक की हत्या, पुलिस ने 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार..

Spread the love

दमोह पुलिस कानून व्यवस्था और शान्ति बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों एवम् अपराधियों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में थाना मड़ियादो अन्तर्गत हुई हत्या का खुलासा करते हुए मड़ियादो पुलिस ने 03 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। दिनांक 15/05/24 के प्रातः लगभग 09:00 बजे थाना प्रभारी मड़ियादो को उप-तहसील ग्राउंड के पीछे, नाला में एक व्यक्ति के मूर्छित अवस्था में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई जिसकी पहचान शंकर लाल आदिवासी पिता हिम्मत आदिवासी निवासी मड़ियादो के रुप में की गई। सूचना पर थाना प्रभारी ने मड़ियादो घटना स्थल पहुंचकर अपने वाहन से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियादो भेजा जहां से उसे उप-स्वास्थ्य केंद्र हटा लाया गया। हटा उप-स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

मामले की जांच करने पर पाया कि मृतक और उसके पड़ोस में रहने वाले बृजलाल आदिवासी के मध्य पुरानी रंजिश पर से घटना दिनांक को विवाद हुआ था। विवाद पर से बृजलाल आदिवासी एवम उसके बच्चों ने मृतक के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर फेंक दिया था। जिस पर थाना मडियादो में अपराध क्रमांक 74/2024 धारा 302, 147, 148, 149 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना उपरांत उक्त अपराध क तीनो आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार माननीय न्यायालय पेश किया गया है। शेष 02 आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित की गई है।

आरोपियान :-

  1. बृज लाल पिता हिम्मत आदिवासी (गिरफ्तार)।
  2. बद्री पिता बृजलाल आदिवासी (गिरफ्तार)
  3. उर्मिला पिता बृजलाल आदिवासी (गिरफ्तार)।
  4. दुरग पिता बृजलाल आदिवासी (तलाश जारी) 5. बंटी पिता बृजलाल आदिवासी (तलाश जारी)

समस्त निवासी ग्राम मड़ियादो, जिला दमोह।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com