दमोह : प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वंतत्र प्रभार लखन पटेल ने आज पथरिया में मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा मैं बहुत प्रसन्न हूं, गुरुदेव का आगमन मेरे विधानसभा क्षेत्र में हुआ जिसके लिए मैं उनका कोटि-कोटि नमन करता हूं। उन्होंने कहा मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज जी से निवेदन करता हूं, यदि यहां पर चौमासा होता है तो हम सब पथरियावासी धन्य हो जाएंगे। आप सबके आशीर्वाद से मध्य प्रदेश सरकार ने मुझे पशुपालन विभाग का मंत्री बनाया हैं।
राज्य मंत्री पटेल ने कहा हमारी सरकार बेसहारा गोवंश के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने जा रही है। उन्होंने कहा महाराज जी आपका आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिले जो सड़क पर गौवंश से उसे समस्या को कैसे निजात मिले।
सतीश जैन कल्लन ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया
दमोह। जिला कांग्रेस के महामंत्री एवं संगठन प्रभारी सतीश जैन कल्लन भैया ने जिला कांग्रेस कमेटी की प्राथमिक सदस्यता से 14 जून को इस्तीफा दे दिया है इस संदर्भ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतनचंद जैन को भेजे अपने इस्तीफा पत्र में श्री जैन ने बताया कि लगभग 34 वर्षो से संगठन के विभिन्न पदों पर सेवारत रहा हूं जिसमें मुझे पार्टी के द्वारा जो दायित्व सौंपा गया उसका मैने पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन किया है। अतः पारिवारिक परिस्थितियों के कारण मैं संगठन के सभी पदो एवं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
हिन्दू जागरण मंच ने थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा
दमोह। हिन्दू जागरण मंच द्वारा कोतवाली थाना प्रभारी को एक आवेदन सौंपा गया जिसमें बताया कि कल सोमवार को मुस्लिम समाज का बकरीद का त्यौहार मनाया जाना है जिसमें बड़ी संख्या में पशु बलि का आयोजन किया जाता है इस पत्र के माध्यम से आपसे अनुरोध करते हैं कि किसी भी तरीके से गौवंश और सरकार द्वारा अमानक पशुओं की हत्या इस ईद में ना की जाए, इसका कड़ाई से पालन दमोह प्रशासन करें ऐसा निवेदन इस पत्र के माध्यम से कर रहे हैं, गत कई वर्षों से शहरी क्षेत्र के तालाबों में ईद के पश्चात मृत बकरों की खाल एवं अन्य अवशेष को डाल दिया जाता है, जिससे जल प्रदूषण फैलता है एवं आसपास के क्षेत्र में बदबू और बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। आवेदन सौंपते हुए आपसे अनुरोध है कि बकरीद एवं उसके अगले दिन जल स्रोतों के पास आसपास आवश्यक व्यवस्था बनाकर जलस्त्रोतों में मर्त अवशेषों से मिलने से रोकने का कष्ट करें।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..