जहां पर भी जल स्रोत है उनको संरक्षित रखने का काम करें, यह हमारे लिए बहुत ही उपयोगी-विधायक जयंत मलैया

Spread the love

जनमानस ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर जन भागीदारी से श्रम-परिश्रम करके तालाब के घाट से कचरा, खाद, पॉलिथीन निकालने का काम किया-कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर

       दमोह। जल और जल स्रोतों की संरक्षण का संदेश देने के लिए एक आवाज के साथ हजारों हाथ उठे जिन्होंने लगभग 2 घंटे से अधिक श्रमदान किया। साथी हाथ बढ़ाना गीत की धुन पर कार्य करते हुए संकल्प लिया बेलाताल होगा बेमिसाल।

            प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुरूप दमोह विधायक जयंत मलैया सहित जनप्रतिनिधि, आमजन विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं संगठन स्कूली छात्र, मातृशक्ति विभिन्न सामाजिक संगठनों ने आज जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रातः 7 बजे से सफाई अभियान बेलाताल में चलाया, जो कि शहर के मध्य स्थित है शहर की शान है, सभी लोगों ने सफाई में अपनी भागीदारी कर शहर के लोगों को एक संदेश दिया कि यह हृदय स्थल पर स्थित बेलाताल हमारी आन-बान और शान है, यहां पर ऐसे लोग काम कर रहे थे जो की कभी इस तरह के काम करते नहीं देखे जाते हैं, प्रदेश के मुख्यमंत्री की एक अपील पर जिले में कुआ, बावड़ी, तालाबों की साफ-सफाई जल संवर्धन के कार्य लगातार हो रहे हैं, आज बेलाताल का नजारा ही कुछ ऐसा था कि हर आदमी जोश में काम कर रहा था, गंदगी को उठाकर फाबड़ो के माध्यम से ट्रैक्टरों पर भेजा जा रहा था। इस कार्य को देखकर निश्चित ही लगता है कि अब यह बेलाताल साफ सुथरा और स्वच्छ होगा। इस दौरान दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया, जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर , विभिन्न समाजसेवी, धार्मिक एवं स्वयंसेवी संगठनों, एनसीसी, एनएसएस, अधिकारियो-कर्मचारियो ने एक साथ हाथ बढ़ाते हुए पवित्र कार्य में सहभागी बने।

            इस अवसर पर पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने कहा प्रदेश के सभी जगह पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया है। जितने भी जल स्रोत है उनको संरक्षित किया जाए, उनका उन्नयन किया जाए। इसी तारतम्य में बेलाताल की सफाई की जा रही हैं, यह कार्यक्रम लगातार चल रहा है, लोगों ने बहुत जबरदस्त सहभागिता निभाई है। यदि कुछ दिन तक बारिश नहीं होती है तो यह पूरा तालाब साफ हो जाएगा और यह निश्चित रूप से सभी लोगों की बड़ी उपलब्धि होगी।

            उन्होंने जनमानस को संदेश देते हुए कहा जहां पर भी जल स्रोत है उनको संरक्षित रखने का काम करें, यह हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है। मलैया ने कहा करीब 30-32 साल पहले मैंने बेलाताल, फुटेरा तालाब और पुरैना तालाब तीनों तालाबों का गहरीकरण कराया था उसी समय घाट बने थे और पिचिंग भी हुई थी।

सफाई अभियान के दौरान मातृशक्ति सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने

निभाई अपनी सहभागिता

            सफाई अभियान में मातृशक्ति, गायत्री परिवार दमोह, सिंधी समाज पंचायत दमोह, संत निरंकारी सत्संग मंडल दमोह, हरे माधव परमार्थ समिति दमोह, ब्राम्हण समाज जिला दमोह, साहित्यकार परिवार, जिला लोधी समाज दमोह, कुर्मी क्षत्रिय समाज दमोह, जैन युवा पंचायत दमोह, माझी समाज दमोह, अहिरवार सूर्यवंशी जाटव समाज, कायस्थ समाज दमोह, कल्चुरी समाज दमोह, सोनी समाज दमोह, चौरसिया समाज दमोह, वैश्य समाज दमोह, विश्वकर्मा समाज दमोह, असाटी समाज दमोह, सेन समाज दमोह, कुशवाहा समाज दमोह, जैन मिलन शाखा दमोह, रजक समाज, प्रजापति समाज, केसरवानी समाज दमोह, कोरी समाज जिला दमोह, बाल्मीकि समाज दमोह, चक्रवर्ती समाज जिला दमोह, युवा व्यापारी संघ, बजरंग सर्वे कल्याण समिति दमोह, मुक्ति नाट्य मंच, बेलाताल स्वछता टीम दमोह बुंदेलखंड नव निर्माण संगठन, किसान संघ जिला दमोह, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारिगण, नगर विकास समिति दमोह, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दमोह ,नगर पालिका के पार्षद गण,पदाधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग दमोह, जल निगम , एनसीसी ,एनएसएस कैडेट्स के अलावा जन अभियान परिषद दमोह से जुड़े स्वयं सेवक साहित अन्य समाजिक संघटनो के पदाधिकारी और पर्यावरण प्रेमी, अधिकारी- कर्मचारी,  सम्माननीय मीडिया जन  सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com