पेपर लीक नहीं होते , पेपर लीक कराये जाते है- रतनचंद जैन…

Spread the love


दमोह। 
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में स्थानीय बस स्टेण्ड पर भारतीय जनता पार्टी की नीति और नियति के विरोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि युवाओ के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है नीट परीक्षा पेपर लीक नेट परीक्षा पेपर लीक एवं नर्सिंग घोटाला करके जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। वीरेन्द्र राजपूत, रजनी ठाकुर, लक्ष्मण सींग, नितिन मिश्रा, प्रदीप पटैल, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, धनसींग राजपूत, बबलू भट्ट, सौरभ हजारी, आशुतोष शर्मा, आशीष पटेल, अरूण मिश्रा, भूपेन्द्र आजवानी, अभिषेक डिम्हा, गोलू चौरसिया, डीपी पटेल, विजय बहादुर ने भी धरना को संबोधित करते हुए कहा कि पेपर लीक नहीं होने भाजपा के नेता मंत्रियो के इशरे पर पेपर लीक करवाये जाते है लाखो छात्र-छात्राये भारी भरकम फीस जमा करके जब पेपर देने जाते है और उन्हें बाद में पता पड़ता है कि पेपर लीक हो गया तो कई युवा तो आत्महत्या तक करने मजबूर हो जाते है। प्रजु यशोधरन, शमीम कुरैशी, मुख्तार जाफरी, बाबुलाल पटेल, पुरूषोत्तम अहिरवार, अमित बुधौल्या, अजय जाटव, रियाज खान, अब्दुल चिश्ती, अरूण दुबे, शहजाद खान, पीट अली, संदीप बरदिया, विजय कर्माकर ने भी मप्र में पहले व्यापम घोटाले से लेकर नर्सिंग घोटाले सहित अवैध खनन करके व्यापम भ्रष्टाचार किया अब पूरे देश में पेपर लीक को लेकर हाहाकार मचा हुआ है किंतु जिम्मेदार मौन बने हुए है। इस अवसर पर हरमिन्द राजपाल, पुरूषोत्तम कुशवाहा, मानक अहिरवार, राकेश राय, राजु अहिरवार एवं कांग्रेस की सदस्यता लेने वाली भावना जैन मनोज राज सहित सैकडो कांग्रेसियों की उपस्थिति रहीं।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com