देहात थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता..
दमोह – दमोह देहात थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है जिसमें पिस्टल व देसी कट्टा के साथ कारतूस और दो आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है जिले के पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन में अवैध आग्नेय शस्त्र , हथियार रखने वालों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है, उक्त पालन में देहात थाना पुलिस ने 20 जून को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुश्कीबाबा पानी की टंकी के पास व पथरिया तिराहा इमलाई बाईपास मागंज वार्ड नंबर- 4 में अवैध कट्टा व पिस्टल लिए राहगीर तथा आने-जाने वालों को डरा , धमका रहे हैं l सूचना पर देहात थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह बागरी के द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर सूचना तस्दीक कराई गई. मुश्कीबाबा पानी की टंकी के पास संदीप ठाकुर मुश्कीबाबा मागंज वार्ड से एक देसी कट्टा , कारतूस और पथरिया चौराहा इमलाई बाईपास से दीनानाथ पटेल मागंज वार्ड- 4 से एक पिस्टल मैगजीन सहित जप्त की गई l उपरोक्त कार्यवाही में थाना देहात में पृथक-पृथक आरोपितों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 479/2024, अप. क्र. 480/2024 धारा 25/27 आयुध अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया l यह पूरी कार्रवाई थाना प्रभारी देहात रावेंद्र सिंह बागरी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक कामता , प्रधान आरक्षक 265 मुकेश दुबे , 144 संजय पाठक , प्रधान आरक्षक 28 रविशंकर कटारे , आरक्षक 805 अभिषेक जैन , आरक्षक राजेश आदर्श , आरक्षक 782 तुलसीराम , आरक्षक 659 ब्रज पटेल , आरक्षक 589 देवेंद्र सिंह , आरक्षक 778 आशुतोष पचौरी , आरक्षक शोएब मिर्जा , आरक्षक रोहित ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही l
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..