गांव-गांव बिक्री हो रही अवैध शराब को बंद कराने जनपद उपाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक सौंपा ज्ञापन…

Spread the love

दमोह जिले अंतर्गत आने वाले जबेरा जनपद पंचायत के गांव गांव में बिक रही शराब ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से गांव-गांव शराब भेजी जाती है एवं ठेकेदार द्वारा गांव-गांव में शराब की कई अवैध दुकान खोली गई है गांव की इन अवैध दुकानों को बंद करवाने एवं गांव गांव होने वाली शराब की तस्करी को रोकने जबेरा जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष रश्मि सिंह, भगवती मानव कल्याण संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी से मिल कर ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया भाट खमरिया हरदुआ सड़क कैल्हेरा खेड़ा में बिकने वाली अवैध दुकानों की जानकारी दी एवं उन्होंने अपनी वेदना व्यक्त करते हुए कहा की पूरे जबेरा क्षेत्र में गांव-गांव में बिकने वाली अवैध शराब से गांव के छोटे-छोटे बच्चे शराब के आदि बनते जा रहे हैं एवं गांव की माताएं बहने अपने आप को को असुरक्षित महसूस करती हैं कभी भी कोई भी अनहोनी का शिकार हो सकती है गांव का माहौल खराब होता है लड़ाई झगड़ा दुर्घटनाएं होती हैं। दमोह पुलिस अधीक्षक सोमवंशी के अनुशासन दिया है जिले में ब्रिकी हो रही अवैध शराब की तस्करी को बंद करवाऊंगा।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com