यातायात पुलिस ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से कराया गया अवगत..

Spread the love

दमोह। यातायात पुलिस द्वारा केंद्रीय विद्यालय दमोह में नाबालिंग वाहन चालक छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से कराया गया अवगत।
युवा एवं नाबालिग वाहन चालकों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस दमोह द्वारा चलायें जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 28.06.2024 को

श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं संदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला दमोह के मार्गदर्शन में दलवीर सिंह मार्को थाना प्रभारी यातायात द्वारा केंद्रीय विद्यालय दमोह में मोटर साईकिल एवं स्कूटी से स्कूल आने वाले नाबालिंग वाहन चालक छात्र-छात्राओं में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए यातायात नियमों से अवगत कराया गया। जिसमें थाना प्रभारी यातायात द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया कि वैध लायसेंस प्राप्त करने के बाद ही वाहन चलाना चाहिए। इस दौरान स्कूल प्रबंधन कमेटी को भी समझाईश दी गई कि वाहनों से स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी बताया जाऐं कि छात्र-छात्राओं को वैध लायसेंस जारी होने के बाद ही वाहन चलाने दिया जावें।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com