वृक्षारोपण अभियान में महिलाओ और बच्चों को भी शामिल किया जाये-कलेक्टर कोचर
स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ पौधरोपण के संबंध में अहम् बैठक संपन्न
दमोह : 29 जून 2024
वृक्षारोपण अभियान के संबंध में आज कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा इस अभियान में महिलाओं और बच्चों को शामिल किया जाए, प्लांटेशन के काम में जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा की व्यवस्था समुचित की जाए, लक्ष्य नहीं पौधे सुरक्षित रहें यह सुनिश्चित करना है। आयोजित बैठक में सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम लगाया जाना है, माननीय प्रधानमंत्री जी ने आह्वान किया है, एक पेड़ माँ के नाम से लगाया जाए। उन्होंने बताया यह सब व्यवस्थाएं की जा रही हैं, लोग आए और मां के नाम से मां की स्मृति में पौधा जरूर लगाए, स्थान की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने कहा इस दौरान सभी जनपद पंचायत द्वारा शीड बॉल के साथ ही पौधारोपण का कार्य किया जाना है। बैठक में जनपद और नगर पालिका की समीक्षा की गई। दमोह नगर पालिका द्वारा बताया गया कि इस दौरान उन्हें एक लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य मिला है, इसी प्रकार सभी नगरी निकायों को 15-15 हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य मिला है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 08 लाख 21 हजार पौधे वन विभाग द्वारा रोपित किये जा रहे हैं। 52 सेंटर में रोपण किया जाना है, पूरे जुलाई माह यह रोपण किया जाएगा। बटियागढ़ जनपद पंचायत के सीईओ ने बताया कि 29800 पौधे उनके द्वारा रोपित करने का लक्ष्य है। इसी प्रकार सभी सीईओ ने अपनी जानकारी दी। बैठक में मौजूद स्वयंसेवी संस्थाओं ने अपनी-अपनी बातें, विचार और सुझाव भी रखें।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..