प्रदेश में जिले को छटवां स्थान प्राप्त होने पर अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव ने सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा को प्रशंसा पत्र जारी करते हुये शुभकामनाएं दी
दमोह : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की ग्रेडिंग व्यवस्था में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा द्वारा जिले में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में विशेष रूचि प्रदर्शित करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव ने प्रशंसा करते हुये बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
प्रशंसा पत्र में कहा गया है वर्मा के कुशल नेतृत्व में जिला पंचायत दमोह ने 31 मार्च 2024 की स्थिति में विभिन्न योजनाओं में विशेष उपलब्धि के साथ 05 अंकों में से 4.25 औसत अंक (A’) अर्जित कर प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त किया है, जो सराहनीय है।
उन्होंने प्रेषित पत्र में कहा हैं मैं विभाग की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आपके उज्जवल भविष्य का आकांक्षी हूं तथा आशा करता हूं कि भविष्य में भी आप इसी परिश्रम एवं समर्पण भाव से कार्य करते हुए विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति करते रहेंगे।
मुनि श्री नियम सागर जी महाराज के संघ सहित दमोह नगर आगमन पर भव्य अगवानी…
दमोह। निर्यापक मुनि श्री नियम सागर जी महाराज दमोह नगर आगमन पर समाज के द्वारा जोरदार ढंग से मंगल अगवानी की गई इस मौके पर अनेक संस्थाओं के सदस्य एवं पदाधिकारी की उपस्थिति रही विभिन्न महिला मंडलों के द्वारा विभिन्न चौराहों पर मंगल कलश लेकर अगवानी में सहभागिता रही अनेक प्रमुख स्थानों पर रंगोली सजाई गई तोरण द्वार लगाए गए एवं पद प्रक्षालन से निर्यापक मुनि श्री का आशीर्वाद भक्तगणों ने प्राप्त किया। मुनि श्री नगर के पुराने थाने से सीधे नन्हे मंदिर जैन धर्मशाला पहुंचे जहां उन्हें श्री जी के दर्शन उपरांत उनकी मंगलिक देशना हुई प्रवचन के पूर्व दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष के साथ प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने बड़े बाबा एवं छोटे बाबा के चित्रों का अनावरण किया मुनि श्री का पाद प्रक्षालन का सौभाग्य सुनील जैन क्रोकरी परिवार को प्राप्त हुआ तथा शास्त्र भेंट करने का
सौभाग्य रश्मि आनंद बीएसएनल एवं सीमा सुनील वेजीटेरियन परिवार को प्राप्त हुआ इस मौके पर निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी के मुखारविंद से आचार्य श्री की मंगलमय पूजन की गई पूजन उपरांत निर्यापक मुनि श्री नियम सागर जी महाराज ने अपने मंगल प्रवचन में कहा कि दमोह खतरनाक नहीं है बल्कि मोह खतरनाक है दमोह में संतों का समागम मिलता रहता है और संतों के सानिध्य से मुक्ति का द्वार दिखता रहता है यह मानव अनादि काल से जन्म मरण करता आ रहा है किंतु अब ऐसा मरण होना चाहिए कि दोबारा जन्म ना हो मोह को तोड़ना ही मोक्ष मार्ग को खोलना है भगवान मोह रहित होते हैं हम मंदिर जाते हैं ताकि मोह को समझ सकें और मोह भाव को परास्त करने की कला सीख सकें भारत एक धर्म प्रधान देश है इस जीवन में सबसे दुर्लभ रत्नत्रय को प्राप्त करना है जिसे प्राप्त करने के बाद ही मोक्ष मार्ग प्रशस्त हो सकता है।
कलेक्टर कोचर ने पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के पोस्टर का किया विमोचन..
दमोह : पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 27 जुलाई 2024 को आयोजित होना है। इसके संदर्भ में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में आयोजित प्राचार्य समीक्षा बैठक में भोपाल से प्राप्त पोस्टर का विमोचन किया। क्विज मास्टर मोहन राय ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 27 जुलाई 2024 को किया जाएगा अभी तक जिले में 72 विद्यालयों द्वारा पंजीयन कर दिया गया है। शेष सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तक के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों द्वारा भी पंजीयन अपेक्षित है, ताकि प्रतियोगिता को एक उत्सव की तरह संपन्न किया जा सके।
पोस्टर विमोचन में जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा, सहायक संचालक नन्हे सिंह ठाकुर, एडीपीसी एस के असाटी, आलोक सोनवलकर व जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी व प्राचार्य उपस्थित रहे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..