उठोगे तो आंखे खुलने से पहले
आपके सामने एक और सूरज अस्त हो जायेगा..
एक सूरज के अस्त होने का वह घाव पूरा नहीं हुआ कि जिनशासन का दूसरा सूरज भी अस्त हो गया।
हस्ते मुस्कुराते हुए ऐसे आप चले जाओगे
हमे इस कदर आप छोड़ कर सारा संसार सुना कर जाओगे
एक पल के लिए लोगो को आपने खुशियां दी
और चतुर्दशी के दिन रात्रि 2.30 बजे आप सारे संसार को अनाथ कर जाओगे।
😭कहां गए आप बिना बताए
😭जहां भी गए वापस आओ
😭हम कैसे रहेंगे आपके बिना
😭कोन मोक्ष का मार्ग दिखायेगा
😭कोन हमारे जीवन का कल्याण करेगा।
😭😭😭😭😭😭😭😭
वापस आजाओ आचार्य श्री 😭😭😭😭😭😭😭
प. पू. राष्ट्रसंत, भारत गौरव, गणाचार्य, बुन्देलखण्ड के प्रथमाचार्य, युग प्रतिक्रमण प्रवर्तक, उपसर्ग विजेता, महासंघगणनायक, आचार्य भगवन श्री विराग सागरजी महामुनिराज की
😭😭😭😭😭😭😭😭
महा समाधि
😭😭😭😭😭😭😭😭
आज 4 जुलाई 2024 गुरुवार (चतुर्दशी) प्रातः 2:30 बजे जालना महाराष्ट्र के नजदीक देवमूर्ति ग्राम, सिंदखेड़ा, राजा रोड़ पर हुई।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
ऐसे संतो भगवंतो के चरणों में नमोस्तु नमोस्तु नमोस्तु
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..