दसवीं पास विद्यार्थियों के लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रवेश लेने का सुनहरा अवसर
दमोह : शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय दमोह में सिविल इंजीनियर मैकेनिकल इंजीनियर इलेक्ट्रीकल इंजीनियर, ई.टी. इंजीनियर. कम्प्यूटर सांइस इंजीनियर ब्रांचों में प्रवेश लेने की प्रक्रिया प्रारंभ है। दसवीं पास विद्यार्थी प्रवेश हेतु dte.mponline.gov.in पर जाकर प्रथम चरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 17 जुलाई 2024 की रात्रि 11:45 बजे तक कर सकते है। च्वाइस फिलिंग (Choice filling) 21 जुलाई 2024 को रात्रि 11:45 बजे तक करने के उपरांत शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय दमोह में उपस्थित होकर 27 जुलाई से 05 अगस्त 2024 शाम 05 बजे तक दस्तावेज सत्यापन कराकर प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है।
द्वितीय चरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 जुलाई से 07 अगस्त 2024 रात्रि 11:45 बजे तक किया जा सकता है, च्वाइस फिलिंग (Choice filling) 30 जुलाई से 11 अगस्त 2024 रात्रि 11:45 बजे तक करने के उपंरात शासकीय पॉलीटेक्निक महाविधालय दमोह में उपस्थित होकर 17 अगस्त से 22 अगस्त 2024 शाम 05 बजे तक दस्तावेज सत्यापन कराकर प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है।
प्राचार्य टी.के. श्रीवास्तव ने बताया की प्रवेश नियम, विस्तृत समय सारणी, अभ्यर्थी के लिए महत्वपूर्ण निर्देश उपरोक्त वेबसाइट पर अथवा संस्था में उपलब्ध है, अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 80858-46830, 98936-69799 पर सम्पर्क किया जा सकेगा।
नये कानून और नियमों से आमजनों को अवगत कराने कार्यक्रम 05 जुलाई को स्थानीय मानस भवन में..
दमोह : 04 जुलाई 2024
नये कानून और नियमों से आमजनों को अवगत कराने स्थानीय मानस भवन में 5 जुलाई 2024 को शाम 5 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी, कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर और पुलिस अधीक्षक श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी मौजूद रहेंगे।
ज्ञातव्य है मप्र में 1 जुलाई से नए कानून और न्याय संहिता को लागू कर दिया गया है,पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के बाद दमोह में जिला स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सभी को नए नियमो और प्रक्रियाओ से अवगत कराया जायेगा।
इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति के संबंध में आग्रह किया गया है।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..