बेटियों के हाथ पीले करना सरकार की चिंता है और जिम्मेदारी भी है-राज्य मंत्री पटेल
दमोह विधायक एवं पूर्व मंत्री जयंत कुमार मलैया ने सभी वर वधुओं को दांपत्य जीवन के लिए दी हार्दिक शुभकामनाएं
पथरिया में 791 जोड़ो का हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत विवाह मिला 49 हजार की
राशि का चेक राज्य मंत्री पटेल ने एक बैग, विछिया, वैनिटी बॉक्स, एक टंकी और चार बर्तन किए भेंट
दमोह : बेटियों के हाथ पीले करना सरकार की चिंता है और जिम्मेदारी भी है, यह योजना पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की थी, वर्तमान में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 49 हजार रुपए की राशि का चेक दे रही हैं। जो हमारी बेटियों के खाते में सीधे जाएगी। इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल ने पथरिया में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह कार्यक्रम में व्यक्त किये।
राज्यमंत्री लखन पटेल ने कहा आज मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें 791 जोड़े पंजीकृत थे उनकी शादी हुई है। सभी प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी, और सभी कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास कर कार्यक्रम को सफल बनाया है, इसके लिए राज्य मंत्री श्री पटेल ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कार्यक्रम बहुत अच्छे तरीके से संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 25 से 30 हजार लोग शामिल हुए। बिना किसी बाधा के कार्यक्रम संपन्न हुआ है।
राज्य मंत्री पटेल ने सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन करने पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
दमोह विधायक एवं पूर्व मंत्री जयंत कुमार मलैया ने सभी वर वधुओं को दांपत्य जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा यह सरकार गरीबों की सरकार है, गरीब परिवारो के बेटे बेटियों का विवाह भी भव्यता से कराती है और उपहार भी देती है, सभी वर वधु खूब सफल रहे, स्वस्थ रहें और संतोष के साथ रहे ऐसी मेरी कामना है।
इस अवसर पर अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये और वर वधुओं को सुखी जीवन की शुभकामनाएं दी।
कृषि उपज मंडी पथरिया में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन में 791 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इनमें 34 निकाह भी शामिल है।एक ही परिसर में वर-वधु ने 7 फेरे लिए, गायत्री परिवार ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वर-वधु का पाणिग्रहण संस्कार संपन्न करवाया।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह /निकाह योजना के तहत वधु पक्ष को 49 हजार रुपए की राशि का चेक वितरित किया गया। राज्यमंत्री पटेल की ओर से वर- वधु के लिए एक टंकी,चार वर्तन, विछिया, एक बैग, वैनिटी बॉक्स भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम में दमोह विधायक एवं पूर्व वित्तमंत्री जयंत कुमार मलैया, हटा विधायक श्रीमती उमादेवी खटीक,जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा,एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ,एसडीओपी रघु केसरी, पूर्व मंडी अध्यक्ष खरगराम पटेल, जनपद अध्यक्ष डॉक्टर डॉ. खिलान अहिरवार,जनपद उपाध्यक्ष उदयभान पटेल, लोकेंद्र पटेल लकी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र गुरु, पूर्व नप अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, योगेश चौधरी, संदीप पटेल, सीमांत चौरसिया, कुलदीप पटेल, धमेंद्र कटारे, तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी, सीईओ मनोज गुप्ता, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी सुधीर बैगी व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मंच का संचालन महेश पटेल और अंकित पटेल ने किया तथा आभार प्रदर्शन लोकेंद्र पटेल ने किया।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..