दमोह। माझी समाज जिला दमोह का प्रतिभावान छात्र-छात्राएं सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व वित्तमंत्री और दमोह विधायक जयंत मलैया, कार्यक्रम के अध्यक्ष भाजपा जिला महामंत्री रमन खत्री, मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष पंडित मनीष तिवारी, विशिष्ट अतिथि आम चौपरा सरपंच जयपाल यादव, युवा नाट्य कर्मी अमरदीप जैन लालू रहे। सर्व प्रथम माझी समाज के आराध्य देव भगवान निषादराज केवटराज जी के चित्र के समक्ष पूजन अर्चन कर सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस समाज के ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोंटी रायकवार ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि दमोह जिले में पहली बार माझी समाज का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस आयोजन के पहले हमारी माझी समाज की प्रतिमा सम्मान समारोह नहीं यदि समाज की प्रतिभाओं को निखारना है तो इस तरह के आयोजन प्रतिवर्ष होने चाहिए। भाजपा जिला महामंत्री रमन खत्री ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मांझी समाज दमोह जिले में बढ़ी संख्या में निवास करती है। लेकिन आज तक माझी समाज को अधिकार नहीं मिला माझी समाज के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास करूंगा इसमें कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।
भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष पंडित मनीष तिवारी ने कहा कि मांझी समाज को आरक्षण का लाभ नहीं मिला में देखता हूं कि कुछ जिलों में माझी समाज को आरक्षण का लाभ मिलता है यदि माझी समाज के लिए आरक्षण का लाभ मिलेगा तो माझी समाज की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा।
प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और दमोह विधायक जयंत मलैया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि माझी समाज सामाजिक और शैक्षणिक रूप से अपेक्षाकृत काफी पीछे है। माझी समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। माझी समाज मेहनतकश समाज है। माझी समाज के खून खून ईमानदारी भरी हुई है। माझी समाज अपनी मेहनत पर कुछ भी कर सकतीं हैं। आज में आप सबके बीच में आया हूं इतना विश्वास ज़रूर दिलाता है कि दमोह जिले की माझी समाज की जो भी समस्या और दिक्कत होगी उसको हल करने का पूरा प्रयास करूंगा। अब में देख रहा हूं कि अब माझी समाज कि प्रतिभाएं भी निकल के आ रही है। इन प्रतिमाओं को मंच की आवश्यकता है आने वाले सालों में माझी समाज की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा तो निश्चित रूप से माझी समाज की प्रतिभाएं निकल कर आगे आयेंगी।
इस दौरान आमचौपरा सरपंच जयपाल यादव ने भी अपने विचार व्यक्त कर माझी समाज की प्रतिभाओं को बधाई दी है।
इस दौरान कार्यक्रम का सफल संचालन माझी समाज के जिला मीडिया प्रभारी हिमांशु रायकवार, माझी समाज के जिला उपाध्यक्ष ऋषभ नायक एवं आभार माझी समाज के शहरी जिला अध्यक्ष अध्यक्ष राकेश रायकवार के द्वारा व्यक्त किया गया।
इस दौरान मछली व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष पैलू रायकवार ने प्रस्ताव दिया कि केवटराज महाराज की जयंती पर प्रतिवर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएं तो जिस पर समाज के वरिष्ठ जनों की सहमति रही।
इस दौरान माझी समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिसमें समीर माझी, दीपक रायकवार, दुर्गेश रायकवार, निधि रायकवार,जानकी रायकवार जया रायकवार,नेहा रायकवार के लिए प्रशस्ति-प्रमाण पत्र, शील्ड और छाता देकर अतिथि जनों ने सम्मानित किया। छात्र और छात्राओं के सम्मानित होने पर उन्होंने खुशी व्यक्त कर कहा है कि समाज की प्रतिभाओं के लिए पहली बार यह सम्मान मिला जिसे पाकर हम सभी बेहद प्रफुल्लित है।
इस दौरान माझी समाज की वरिष्ठ कमला निषाद,वर्षा रायकवार,सविता रायकवार, राकेश धुरिया,ऐलू रायकवार,राजू काली, भरत कहार संजू,शंकर रायकवार,डाक्टर ए.एल.रायकवार, धर्मेंद्र रायकवार सहित बड़ी संख्या में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं सहित माझी समाज के स्वजातीय बंधुओं की मौजूदगी रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..