दमोह। जैन मिलन क्षेत्र क्र.10 की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय मंत्री अतिवीर एड. कमलेंद्र जैन के मुख्यअतिथित्व एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष अतिवीर अरुण चंदेरिया जी की अध्यक्षता में बड़े बाबा जैन मिलन पटेरा के तत्वावधान में श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर जिला दमोह में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर नेमकुमार सराफ़, अति वीर इंजी. आर के जैन, वीर संजय जैन शक्कर, प्रमोद भाईजी, सुधीर जैन डवलू,दिलेश चौधरी, ललित सराफ, जिनेश बहरोल, मनीष जैन विधार्थी, वीरांगना अर्चना जैन, ममता जैन , कल्पना सेठ, संगीता चन्देरिया, मंन्जु सतभैया, आदि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत महावीर वंदना बंसुधरा नगर एवं टंडन बगीचा की बहनों द्वारा किया गया एवं मंगलाचरण डॉ रवि जैन बांसा तारखेड़ा के साथ अनिल जैन पटेरा द्वारा किया गया, मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया। मंचासीन अतिथियों एवं सभी उपस्थित शाखों के सम्मान के साथ प्रथम सत्र के प्रारंभ में सर्वप्रथम स्वागत भाषण क्षेत्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत कर सभी का अभिनंदन किया गया। जैन मिलन की क्षेत्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक का महत्व बतलाते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा सत्र के प्रारंभ की यह बैठक पूरे साल भर क्षेत्र की गतिविधियों को तय करती है और ऊर्जा देती है पटेरा शाखा को शुभकामनाएं दी जिन्होंने यह बैठक आयोजित कराई,इसके बाद क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने 3 माह का प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया उन्होंने बताया की क्षेत्र क्रमांक 10 में 32 स्थानों पर स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, वहीं 35 स्थानों पर अक्षय तृतिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 38 स्थानों पर श्रुत पंचमी का आयोजन एवं 31स्थानो पर योग दिवस में शिविर का आयोजन किया गया है, इसके अलावा विभिन्न शाखाओं द्वारा पांच हजार से अधिक पौधे रौपड किये जा चुके हैं, तद् पश्चात सभी शाखाओं से प्रतिनिधि के रूप में आए मंत्रीयों ने तीन माह का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, साथ में आगे आयोजित करने वाले कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला। पटेरा शाखा द्वारा स्थानीय प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
द्वितीय सत्र में भारतीय जैन मिलन द्वारा आयोजित कार्यशाला में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं जैन मिलन के उद्देश्य और जैन मिलन क्षेत्र 10 द्वारा आयोजित कार्यक्रम युवा संसद के संबंध में सभी को जानकारी प्रदान की गई, उन्होंने बताया समाज के युवाओं में नेतृत्व करने एवं संगठित हो समाज के लिए आवाज उठाने का हौसला देने के लिए यह आयोजन किया जायेगा। जिसमें क्षेत्र क्रमांक 10 के प्रत्येक मंदिर जी से युवा सांसद का चुनाव किया जायेगा साथ ही राज्य सभा में मनोनयन किया जायेगा यह एक अद्वितीय कार्यक्रम होगा, साथ ही समाज में समरसता के साथ कार्य करने के विषय पर एड. अतिवीर कमलेंद्र जैन ने एवं शाखाओं को एक अच्छा आयोजन कैसे करना चाहिए इस विषय पर,वीर दिलेश जैन चौधरी ने एवं शाखा संचालन में अध्यक्ष मंत्री की भूमिका विषय पर वीरांगना श्रीमती कविता जैन ने अपने वक्तव्य के द्वारा सभी को प्रशिक्षित किया। वर्तमान समय में जैन मिलन की समाज को क्यों आवश्यकता है एवं हम छोटे-छोटे आयोजनों के माध्यम से समाज का सहयोग कैसे कर सकते हैं, इस विषय पर भी वक्ताओं ने अपनी बात रखी। कार्यक्रमों को हमें किस प्रकार से आयोजित करना है, कार्यक्रम का समाज में क्या संदेश जाएगा, यह सारी बातें कार्यशाला के दौरान बताई गई। भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 10 द्वारा वार्षिक शुल्क जमा करने वाली सभी शाखाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। भारतीय जैन मिलन स्थापना दिवस 2 मई पर आयोजित प्रतियोगिता भगवान महावीर स्वामी पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का ड्रा निकाल कर प्रथम, द्वितीय,तृतीय प्रतियोगियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन वीर जिनेश जैन बहरोल एवं वीर नरेंद्र जैन बजाज पटेरा आभार क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री अरुण चंदेरिया जी ने माना। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि जुलाई माह में संभाग स्तरीय पोस्टर टप्रतियोगिता एवं अगस्त माह में निबंध लेखन प्रतियोगिता के साथ ही अन्य आयोजन भगवान महावीर स्वामी पच्चीस सौ पचास निर्वाण महोत्सव अंतर्गत किये जायेंगे। अंत में बड़े बाबा मंदिर परिषद में वृक्षारोपण सभी आई हुई शाखों द्वारा किया गया जिसमें 100 नीम के वृक्ष लगाये गये। एवं सभी उपस्थित सदस्यों की स्वीकृति उपरांत क्षेत्रीय अध्यक्ष की अनुमति से समाधिस्थ गणाचार्य परम् पूज्य आचार्य विराग सागर जी महाराज को श्रद्धांजलि करते हुए बैठक की समाप्ति की गई। कार्यक्रम व्यवस्था में महेश जैन, राजेन्द्र राही, राजेन्द्र बजाज, अमित जैन, श्रीकांत बडकुल, अतुल चौधरी, मनोज, जितेन्द्र पंकज, नीलेश सहित पूरी शाखा के सदस्यों की अहम भूमिका रही। राष्ट्रीय मंत्री अतिवीर एड. कमलेंद्र जैन आयोजनकर्ता शाखा के लिये सफल कार्यक्रम करने की सराहना करते हुये मंच से सदस्यों को सम्मानित किया।
More Stories
बांदकपुर धाम में बुंदेलखंड की कला और संस्कृति का हुआ जश्न..
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..