15 जुलाई को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां का लिया जायजा..
दमोह – दमोह विधानसभा में 15 जुलाई को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थानीय कृषि उपज मंडी में दमोह विधायक पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के मार्गदर्शन में आयोजित होना है। इस संबंध में भाजपा नेता सिद्धार्थ मलैया, जिला उपाध्यक्ष रमन खत्री ने कृषि उपज मंडी पहुंच कर सभी व्यवस्थाओं से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया।
सिद्धार्थ मलैया ने आयोजन समिति के सदस्यों से 15 जुलाई को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में विभिन्न व्यवस्थाओं से संबंधित तैयारियों के संबंध में स्थल मुआयना कर चर्चा कि। साथ ही संबंधित अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से आवश्यक व्यवस्थाएं के लिए भी बात की।
तैयारियों से संबंधित चर्चा के दौरान अखिलेश हजारी, सुशील सोनी, प्रभात सेठ, भाजपा महामंत्री रामेश्वर चौधरी, अनुभव गौतम, मनीष तिवारी, संतोष रोहित, देवेन्द्र सिंह, नीलेश सिंघई, पंकज सेन, विवेक अग्रवाल, विशाल शिवहरे, रीतेश सोनी, पप्पू लोधी कपिल दुबे आदि सदस्य साथ रहें।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..