मानस भवन में खाद्य व्यापारियों की सुविधा हेतु खाद्य लाइसेंस एवं पंजीयन शिविर संपन्न
लगभग 130 खाद्य कारोबारकर्ताओं द्वारा किए गए खाद्य पंजीयन एवं लाइसेंस बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन
दमोह : प्रभारी कलेक्टर दमोह अर्पित वर्मा के द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत माधवी बुधौलिया खाद्य सुरक्षा अधिकारी के सहयोग से दमोह जिले के समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं के लिए मानस भवन दमोह में खाद्य व्यापारियों की सुविधा हेतु खाद्य लाइसेंस एवं पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में लगभग 130 खाद्य कारोबारकर्ताओं जिसमें प्रमुख रूप से शासकीय राशन दुकान संचालक, फुटकर किराना दुकान, चाट फुल्की दुकान, चाय नाश्ता दुकान, मेडिकल दुकान, होटल, रेस्टोरेंट सहित अन्य खाद्य व्यापारियों द्वारा खाद्य लाइसेंस पंजीयन बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन किए गए।
इस खाद्य लाइसेंस एवं पंजीयन शिविर में अभिहित अधिकारी (डी ओ) खाद्य सुरक्षा प्रशासन दमोह राकेश अहिरवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया, एरोमा शिक्षा एवं सेवा समिति के जिला प्रभारी राजेश विश्वकर्मा, मनोहर राठौर ने शिविर में उपस्थित होकर खाद्य व्यापारियों को ऑनलाइन आवेदन करने में सहयोग किया। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग दमोह द्वारा प्रत्येक माह तहसील स्तर एवं जिला मुख्यालय पर इसी तरह के खाद्य लाइसेंस/ पंजीयन शिविर आयोजित किये जायेंगे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..