युवा मोर्चा अध्यक्ष नियुक्ति के विरोध में युवा कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारियों की बैठक..

Spread the love


नियुक्ति के विरोध में युवा कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारियों की बैठक
दमोह
। आज रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व पदाधिकारियां की बैठक का आयोजन किया गया है। दमोह युवा कांग्रेस में हुई गलत नियुक्ति के विरोध में दमोह जिले के युवा कांग्रेसजन में जमकर आक्रोश पैदा है दमोह जिले के हर ब्लॉक से नियुक्ति का विरोध है युवा कांग्रेसी पार्षद रफीक का कहना है कि जो व्यक्ति कांग्रेस का क्रियाशील सदस्य तक नहीं है ना कभी पार्टी में आंदोलन प्रदर्शन का हिस्सा रहा और लोगों को धर्म जाति में बांटने वाले व्यक्ति को सीधा युवा अध्यक्ष बनाना गलत है हम सभी युवाजन इसका विरोध करते है व नियुक्ति निरस्त न होने तक कोई भी युवा कांग्रेस पार्टी के किसी कार्यक्रम का हिस्सा नहीं होगे वही उपाध्यक्ष्ज्ञ अरविंद अवस्थी का कहना है कि यह नियुक्ति राहुल गांधी जी की मंशा के विरूध की गई है युवा कांग्रेस में ना सदस्य बने ना सदस्यता की ना कार्यक्रम का सभी हिस्सा बने और उसे सीधा अध्यक्ष बनाना गलत है ये उन युवाओं के साथ अन्याय है जो सालों पार्टी की सेवा करते है और ऐसे लोग उनके हक का हनन करते है ये वही व्यक्ति है जिन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव कांग्रेस का हमेशा विरोध किया और पार्टी उन्हें सीधा अध्यक्ष बना देती है यही कांरण है कि पार्टी के लोग निराश होते जा रहे है। वही पार्टी के अन्य युवाजनो का कहना है कि यह नियुक्ति अगर निरस्त नहीं होती है तो हम सभी सामुहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा देगें।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com