130 वें मृदंगाचार्य पं. नानासाहेब पानसे स्मृति गुरूपूर्णिमा संगीत समारोह बकायन में…

Spread the love

130 वें मृदंगाचार्य पं. नानासाहेब पानसे स्मृति गुरूपूर्णिमा संगीत समारोह बकायन में

आज एवं कल

प्रदेश के मंत्री गण, सांसद होंगे शामिल

विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

दमोह : प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संस्कृति विभाग भोपाल के तत्वावधान में देश के सबसे प्राचीन शास्त्रीय संगीत समारोह 130 वें मृदंगाचार्य नाना साहेब पानसे स्मृति गुरूपूर्णिमा संगीत महोत्सव 21 एवं 22 जुलाई 2024 को दमोह जिले के ग्राम बकायन में प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी के मुख्य आतिथ्य, पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल की अध्यक्षता तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी, पिछड़ा वर्ग राज्य कल्याण आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व वित्त मंत्री एवं विधायक जयंत कुमार मलैया एवं हटा विधायक श्रीमती उमा देवी खटीक विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

        गुरू पूर्णिमा आयोजन समिति के अध्यक्ष विवेक शेण्ड्ये, संरक्षक अरूण पलनीटकर एवं संयोजक अर्जुन पटैल तथा डॉ. आलोक सोनवलकर ने उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी द्वारा संयोजित की जा रही दो दिवसीय संगीत सभाओं में सभी को सादर आमंत्रित किया है।

    कार्यक्रम में प्रथम दिवस 21 जुलाई 2024 को सायंकालीन सभा में बकायन संगीत अखाड़ा के शिष्यगणों द्वारा स्वरांजलि एवं पारंपरिक बंदिशों के उपरांत इंद्राणी मुखर्जी कोलकाता द्वारा गायन, आलोक-डॉली दिल्ली द्वारा कथक युगल नृत्य, अनिरूद्ध जोशी  पुणे/भोपाल द्वारा सितार वादन एवं निवेदिता पंड्या इंदौर द्वारा कथक समूह नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी।

    इसी प्रकार 22 जुलाई को सायंकालीन मंदिर सभा सायं 04 बजे से एवं रात्रिकालीन सभा सायं 08:30 बजे से होगी। बकायन संगीत अखाड़ा शिष्यगणों द्वारा परंपरागत बंदिशों की पुस्तुति, मोहन वीणा वादन पं. सतीष खानवलकर द्वारा, ओडीसी समूह नृत्य रोजलीना सुंदराय द्वारा, गायन विनय रामदासन द्वारा एवं समूह कथक नृत्य भैरवी विश्वरूप द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com