बजरिया वार्ड नंबर 7 में निजी भूमि पर अनाधिकृत तरीके से किए जा रहे आंगनबाड़ी निर्माण की जांच की मांग.. जांच न होने तक आगनवाड़ी निर्माण कार्य पर लगाई जाए रोक…

Spread the love

दमोह – नगरपालिका दमोह के बजरिया वार्ड 7 में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवन की भूमि जी जांच की मांग जनसुनवाई में ज्ञापन सौंप कर की गई।
ज्ञापन सौंपने वाले अजीत सिंह राजपूत ने बताया कि स्थानीय बजरिया वार्ड नं 7 में जो आंगनवाड़ी निर्माण कार्य जारी है जो शासकीय दस्तावेजों के अनुसार स्वीकृत स्थान पर नहीं है एवं अनाधिकृत तरीके से निजी प्लांट पर और इसके निकट निर्माणाधीन है वह स्थानीय प्रशासन के द्वारा आवंटित नहीं किया गया। लोकसभा निर्वाचन की आचार संहिता लगने के पूर्व तहसीलदार मोहित जैन, आर आई अभिषेक जैन, आर आई सुरेश खटीक के द्वारा स्थानीय राजनीतिक दबाव के कारण जबरदस्ती पीड़ित परिवार की निजी जमीन आंगनवाड़ी बनाने के लिए महिला बाल विकास को दर्शाई गई, जिसकी निर्माण एजेंसी नगर पालिका है जिसके उपयंत्री प्रांजल राय को मौके पर बुलाकर तहसीलदार मोहित जैन ने कहा कि हम बार-बार नहीं आएंगे हमने आपको यह जगह दे दी है यहां आंगनबाड़ी बनाना है। जबकि शासन की लगभग 1 एकड़ जमीन बजरिया वार्ड नंबर 7 में हनुमान जी का मंदिर के निकट है परंतु तहसीलदार, आरआई और पटवारी ने उक्त सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य की अनुमति नहीं दी। वर्तमान में जहां आंगनबाड़ी निर्माणाधीन है उसे सरकारी भूमि बताया गया तो इससे समीप जहां कतार से मकान बने हुए है वह निजी भूमि कैसे हुई यह भी स्पष्ट करने की कृपा करें।
जांच, कार्रवाई और न्याय न होने पर धरना मजबूरी होगी। साथ ही अगर परिवार के किसी सदस्य के साथ कोई घटना या अनहोनी होती है तो इसके जिम्मेदार वार्ड के पार्षद कवित राय-संजय सेन, तहसीलदार मोहित जैन, आर आई अभिषेक जैन, आर आई सुरेश खटीक जिम्मेदार रहेंगे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com