दमोह। दीनाभाना कर्मचारी फैडरेशन मध्यप्रदेश दमोह के बेनर तले एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दमोह कलेक्टर को सौंपा। उक्त जानकारी देते हुए राजकुमार कछवाहा ने बताया कि छतरपुर जिले के खजुराहो में वार्ड नं.1 में सफाईकर्मी रोहित बाल्मीकि के साथ खजुराहो पुलिस के कर्मचारियों द्वारा घर से ले जाकर निर्वस्त्र कर मारपटी करने का मामला सोशल मीडिया तथा समाचारों के माध्यम से प्रकाश में आया है। पुलिस कर्मचारियों द्वारा दलित वर्ग के निर्दोष रोहित बाल्मीकि के साथ अकारण, अमानवीय तरीके से की गई मारपीट की घटना बहुत निंदनीय है। इससे पूरे समाज में रोष व्याप्त है। उक्त घटना में पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की बात की है परंतु कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई है। दलित वर्ग के साथ इस तरह की घटनायें लगातार पूरे प्रदेश मे हो रही है, जिससे दलित वर्ग में असुरक्षा का माहौल है। ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि तत्काल ही इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया जाकर उनके विरूद्व मामला दर्ज किया जावें अन्यथा संगठन संपूर्ण मध्यप्रदेश में आंदोलन हेतु बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में राजकुमार कछवाहा, संजय, दीपक बाल्मीकि, भूषण प्रसाद, आनंद कुडेरे, अरूण कछवाहा, पप्पू कछवाहा आदि की उपस्थिति रहीं।
पुलिस के कर्मचारियों द्वारा घर से ले जाकर निर्वस्त्र कर मारपटी करने का मामला.. दीनाभाना कर्मचारी फैडरेशन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा…

More Stories
डॉ.अंबेडकर जी ने जो काम किया है वह वास्तव में अद्भुत अविस्मरणीय काम हैं-संस्कृति राज्यमंत्री श्री लोधी..
राज्यमंत्री लखन पटेल ने अंबेडकर जयंती पर दी बधाई, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण..
हमें जो भी मिला है बाबा साहब अंबेडकर से मिला है- बसपा..