विश्व हिन्दू परिषद दमोह के द्वारा डाक्टर हाऊस में लगाया गया विशाल निःशुल्क नेत्र एवं मोतियाबिंद शिविर
100 से अधिक मरीजों ने शिविर आकर कराई आंखों की जांच
दमोह। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल जिला दमोह के द्वारा दमोह के डॉक्टर हाऊस में एकदिवसीय विशाल नेत्र शिविर दादा वीरेंद्र पुरी जी नेत्र संस्थान देवजी नेत्रालय के निःशुल्क नेत्र एवं मोतियाबिंद शिविर में 100 अधिक मरीजों ने शिविर में आकर जांच कराई।
विश्व हिन्दू परिषद जिला दमोह के ज़िला मंत्री नरेंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा सेवा कार्य के अभियान के तहत आज विशाल निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें 16 मरीज़ जिनके आपरेशन होना है। उन्हें दादा वीरेन्द्रपुरी जी नेत्र संस्थान देवजी नेत्रालय जबलपुर भेजा गया है। जिनका निःशुल्क आपरेशन किया जाएगा।
नेत्ररोग सहायक अमित देशपांडे ने दमोह जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि आपके दमोह जिले में हमारी संस्था निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर आगे भी जिले के अन्य स्थान पर आयोजित किए जाएंगे। अधिक से अधिक संख्या में मरीज शिविर में शामिल होकर लाभ ले।
इस दौरान प्रमुख रूप से अजय खत्री ,मोंटी रायकवार, दुर्गा लोधी, बबलू राय सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..