समाज को विवाद विहीन बनाने में अधिवक्ताओं का योगदान सराहनीय.. आगामी नेशनल लोक अदालत के संबंध में जिला अधिवक्ता संघ में हुई चर्चा…

Spread the love

दमोह : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत न्यायालय परिसर दमोह में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की आनंद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में 14 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में  विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटीज) उदय सिंह मरावी, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अंजनी नंदन जोशी, जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मेश भट्ट, जिला न्यायाधीश महिमा कछवाहा, जितेन्द्र नारायण सिंह, राममनोहर सिंह दांगी, अनुराग सिंह कुशवाह, अमर गोयल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राम सिंह बघेल सहित समस्त न्यायाधीशगण, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ कमलेश भारद्वाज सहित समस्तपदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया, चीफ लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल मनीष नगाईच सहित एलएडीसीएस स्टाफ उपस्थित रहा।

            प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आनंद कुमार तिवारी ने कहा कि पुरातनकाल से ही समाज को विवाद विहीन बनाने की परम्परा का निर्वहन किया जाता रहा है जिसका वर्तमान में स्वरूप परिवर्तित हो गया है आज समाज को विवाद विहीन कराने में अधिवक्ताओं द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिसमें अधिवक्ताओं का योगदान सराहनीय है, लोक अदालत हो या मीडियेशन कार्यवाही अधिक्ताओं के सक्रिय योगदान के बिना उसके सफल होने की परिकल्पना करना संभव नहीं है। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से 14 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में रखे गये प्रकरणों में अपने पक्षकारों से चर्चा कर उनके निराकरण में सहयोग प्रदान किये जाने की अपेक्षा कर किसी भी समस्या होने पर सीधे संपर्क किये जाने हेतु कहा।

            जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मेश भट्ट ने बताया कि लोक प्रकरण के निराकरण हेतु लोक अदालत एक ऐसा माध्यम है जिसमें दोनों पक्षों की जीत होती है। इस नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु बीमा कंपनीवार न्यायाधीशगण की नियुक्ति की गई है जो बीमा कंपनी व अधिवक्ताओं से चर्चा कर प्रकरण को निपटाने का प्रयास करेंगे, इसके अतिरिक्त मजिस्ट्रेट न्यायालयों के लंबित सिविल एवं दांडिक प्रकरणों के निराकरण हेतु न्यायाधीशगण की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा ऐसी आशा है कि आगामी नेशनल लोक अदालत आप सभी के सहयोग से सफल होगी और लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक पक्षकार लाभान्वित होंगे।

            वरिष्ठ अधिवक्ता विपिन टंडन व भगवती प्रसाद श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि नेशनल लोक अदालत में समस्त अधिवक्तागण पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

            कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता संघ सचिव सुधीर पाण्डे एवं आभार कमलेश भारद्वाज द्वारा व्यक्त किया गया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com