दमोह सांसद ने रेलमंत्री से लोकसभा में नई रेल लाइन की रखी मांग.. प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर और बांदकपुर के दर्शनार्थियों की सुविधा की बात रखी…

Spread the love

दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने लोकसभा में उठाया बांदकपुर में ट्रेनों के स्टापेज और दमोह-कुंडलपुर-पन्ना रेल के कार्य को प्रारंभ करने का मुद्दा..

बांदकपुर और कुंडलपुर आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ

दमोह :  दमोह लोकसभा क्षेत्र से सांसद राहुल सिंह लोधी ने 18 वीं लोकसभा के सत्र के दौरान लोकसभा में विशेष चर्चा के दौरान कहा बांदकपुर में भगवान जागेश्वरनाथ जी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अभी बांदकपुर रेलवे स्टेशन पर बांदकपुर से निकलने वाली ट्रेनों के स्टापेज नहीं है। कुछ ऐसी ट्रेन है जो कटनी से चलकर बीना की ओर एवं बीना से चलकर कटनी कि ओर जाने वाली ट्रेनें सीधे निकल जाती है। जिससे श्रद्धालुओं के लिए बांदकपुर में भगवान जागेश्वरनाथ के दर्शन करने के लिए असुविधा होगी। यदि बांदकपुर में ट्रेनों का स्टापेज हो गया तो श्रद्धालुओं को सीधे बांदकपुर से ट्रेन मिलेगी जिससे श्रद्धालुओं को रेल सुविधा का लाभ मिलेगा।

            सांसद राहुल सिंह लोधी ने महामहिम अध्यक्ष को अवगत कराते हुए कहा है कि जैन समाज के तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर के नाम से समूचे विश्व में प्रसिद्ध है। उन्होंने कुंडलपुर के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2004 और 2011 में जबलपुर से दमोह एवं दमोह से वाया कुंडलपुर-पन्ना के लिए रेल लाईन स्वीकृत की गई थी और जिसका सर्वे भी हुआ था। उन्होंने बताया कि यदि जबलपुर-दमोह वाया पन्ना रेल लाईन अतिशीघ्र ही बिछाई जाती है तो हम लोगों को दो तरह का फायदा होगा क्योंकि जब हम वर्तमान में दिल्ली जाते हैं तो पहले जबलपुर, कटनी, दमोह फिर सागर का सफर करते दिल्ली जाना पड़ता हैं। तो हमारे लिए लगभग 200 किलोमीटर का अतिरिक्त सफ़र करना पड़ता है। यदि यह लाइन सीधे जबलपुर से दमोह वाया कुंडलपुर तक बिछाई जाती है तो 100 किलोमीटर की दूरी कम होगी। और जब यह रेल लाइन दमोह से वाया कुंडलपुर-पन्ना तक रेल लाइन जाएगी तो हमारा जैन तीर्थ क्षेत्र है जहां पर कुंडलपुर के बड़े बाबा विराजमान हैं, जो कि पूरे विश्व में विख्यात है और कुंडलपुर बड़े बाबा के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जबलपुर-दमोह वाया कुंडलपुर- पन्ना रेल लाईन बिछाई जाती है तो निश्चित रूप से कुंडलपुर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए और जैन समाज के लिए बड़ी सौगात होगी। साथ ही केंद्र सरकार का यह बड़ा क़दम होगा और हमारी आस्था के केन्द्र बिंदु गुरूवर आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के लिए विनयांजलि होगी।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com