क्रांति भारत छोड़ो आंदोलन दिवस एवं विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में ग्राम डबा में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
दमोह। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार 9 अगस्त 2024 को अगस्त क्रांति (भारत छोड़ो आंदोलन दिवस) एवं विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में जिला कांग्रेस कमेटी दमोह के द्वारा ग्राम हरदुआ डबा जिला दमोह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे समस्त को कांग्रेसजन की उपस्थिति रही। मुख्य रूप से ग्राम हरदुआ में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रजनी ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री आशीष पटेल, सेवादल के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजपूत, ग्रामीण ब्लॉक ब्लॉक अध्यक्ष श्री अरुण मिश्रा, अमर सिंह सद्भावना प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डीपी पटेल, विजय बहादुर सिंह, श्री मदन सुमन, जनपद पंचायत के सदस्य वीर सिंह लोधी जी सुकई बड़ेदा दयाराम जी अमोल कीरत थान सीग स्वागत के लिए सभी ग्राम पंचायत हरदुआ डबा मनका के पास समस्त जन ने किया।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा पथरिया नगर के संजय चौराहा एवं बंडा रोड स्थित डोसा सेंटर एवं किराना दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण
दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया ने पथरिया नगर के संजय चौराहा एवं बंडा रोड स्थित विभिन्न डोसा सेंटर एवं किराना दुकानों में निरीक्षण कार्यवाही करते हुए संजय चौराहा स्थित कृष्णा डोसा सेंटर से तैयार सांभर एवं डोसा, बंडा रोड स्थित सिंघई प्रेम कुमार किराना से रतलामी सेव नमकीन एवं विकास किराना से मिक्सचर नमकीन एवं टोस्ट के नमूनें जांच हेतु लिए गए। उक्त सभी खाद्य प्रतिष्ठानों में फ़ूड लाइसेंस की प्रति मौके पर पाई गई। उक्त खाद्य पदार्थों के नमूनों को गुणवत्ता जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर इस संबंध में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान सभी खाद्य प्रतिष्ठानों में फूड लाइसेंस की प्रति मौके पर पाई गई। डोसा सेंटर के संचालक को शुद्ध एवं सुरक्षित तैयार भोजन डोसा, चाउमिन, पुलाव आदि ग्राहकों को उपलब्ध कराने के मौके पर निर्देश दिए गए हैं। किराना दुकान संचालकों को गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री का भंडारण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए गए।
अखिल भारतवर्ष महिला परिषद इंद्राणी शाखा कांच मंदिर दमोह ने हरियाली तीज मनाई
हरियाली तीज उत्सव ग्रीन वेजिटेबल ज्वेलरी प्रतियोगिता के साथ अनेक चरणों में साआनंद संपन्न हुई
दमोह। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद इंद्राणी शाखा दमोह, प्रियकारिणी संभाग ने शाखा के द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर सखियों के साथ बहुत ही आनंदमयी हरियाली तीज मनाई गई शाखा की बहन श्रीमती मंजू दीदी के यहां आज हरियाली तीज का कार्यक्रम रखा गया जिसमें विशिष्ट अथिति के रूप में हमने श्रीमती रितु अग्रवाल जी को आमंत्रित किया हरियाली तीज में ग्रीन वेजिटेबल ज्वेलरी क्वीन का कॉमपटीशन रखा गया जिसमें शाखा की बहनों ने खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया शाखा की बहनों द्वारा नए-नए आधुनिक तरीकों से हरी सब्जिओ द्वारा आभूषण बनाए गए एवं अपनी कला का प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर निर्णायक के निर्णय अनुसार श्रीमती निर्मला जैन एवं द्वितीय स्थान पर माया जैन एवं वर्षा जैन रही और तृतीय स्थान पर श्रीमती स्नेहा जैन रही। एवं श्रीमती रविकांत एवं श्रीमती ज्योति जी को प्रोत्साहन स्थान प्राप्त हुआ। इंद्राणी शाखा अध्यक्ष श्रीमती रचना जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम मे आगे बढ़ते हुए सभी सखियों ने मिलजुल कर मेहंदी लगाई हरी चूड़ियां पहनी नृत्य एवं गायन हुआ और साथ ही हमारी विशिष्ट अतिथि द्वारा हरी सब्जियों के क्या फायदे हैं इस पर चर्चा की गई हमारी शाखा की ही सदस्य डॉ मनीषा सिंघई जी द्वारा भी हमें वूमेन एंपावरमेंट के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी। सभी सखियों ने सावन के झूले का भी आनंद लिया। समापन बेला पर सभी को उपहार दिए गए एवं प्रीति भोज के अंतर्गत अनेक चटपटे और स्वादिष्ट व्यंजन पर परोसे गए। कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष श्रीमती ऋतु जैन, संभागीय सचिव श्रीमती ज्योति जैन, प्रांतीय चेयरपर्सन श्रीमती सारिका जैन, अध्यक्ष श्रीमती रचना जैन, सचिव श्रीमती प्रगति जैन, कोषाध्यक्ष श्रीमती आभा जैन सहित अनेक बहनों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..