ग्राम कल्याणपुरा में सिद्ध बाबा क्षेत्र में 51000 पौधों का पौधा रोपण करके मंत्री लखन पटेल ने अपना जन्मदिन ग्रामवासी एवं आम जनता के साथ मनाया..

Spread the love

हमने इसमें मेहनत कर ली तो कोई शक्ति नहीं है, जो इन पौधों को बढ़ने से रोक सके और यह फल, छाया,ऑक्सीजन और स्वस्थ्य वातावरण भी देंगे-राज्यमंत्री लखन पटैल

कल्याणपुरा में 51 हजार पौधों के रोपण का हुआ शुभारंभ

दमोह : यह ऐसा काम है जो अभी से लेकर के 50 साल 100 साल तक लोगों को फल भी देगा, छाया भी देगा और ऑक्सीजन भी देगा, जिससे आने वाले समय में जो पॉल्यूशन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, उससे भी निजात मिलेगी। सभी पौधों में ड्रिप लगाई जाए, सभी को फेंसिंग कर दिया जाए क्योंकि पौधे अभी हरे-भरे रहेंगे उन पौधों को लगाना सरल है, लेकिन उनको बचाना थोड़ा सा कठिन है, मात्र 2 साल अगर हमने इसमें मेहनत कर ली तो कोई शक्ति नहीं है जो इन पौधों को बढ़ने से रोक सके और यह फल भी देंगे, छाया भी देंगे और ऑक्सीजन भी देंगे और स्वस्थ वातावरण भी देंगे। इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल आज कल्याणपुरा में पौधारोपण करते हुये व्यक्त किये।

            राज्यमंत्री पटेल ने कहा जिले के ग्राम सीतानगर में मड़कोलेश्वर शिव मंदिर जो वर्षों पहले भगवान विश्वकर्मा जी द्वारा बनाया गया था उसमें पूजा अर्चना कर सीतानगर के प्राचीन मंदिर बड़ी शाला में भगवान के दर्शन करने के बाद ग्राम कल्याणपुरा में सिद्ध बाबा क्षेत्र में 51000 पौधों का पौधा रोपण करके अपना जन्मदिन ग्रामवासी एवं आम जनता के साथ मनाया। निश्चित रूप से मैं हर्तिका का धन्यवाद करता चाहता हूं जो एनजीओ ग्रुप में काम करती हैं, वे यहां पर दोनों पंचायत को मिला करके लगभग 51000 पौधे लगाने की तैयारी में है, उनके गड्ढे भी हो गए हैं और पौधे भी आ गए हैं।

            राज्यमंत्री पटेल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसा कहा है “एक पेड़ मां के नाम” हम देख रहे हैं पूरे देश के अंदर उत्साह का वातावरण है और उत्साह के साथ पूरे देश में पौधे लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने संकल्प लिया था कि 5 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे, निश्चित रूप से प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का धन्यवाद करना चाहता हूं अकेले 51 लाख पौधे सिर्फ इंदौर में लगाए गए हैं। जैसे आज यहां पर 51000 पौधे लगाए जा रहे हैं, ऐसे कई जगह करके 5 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जा रहे हैं, उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

            उन्होंने कहा हजारों लोग यहां पर एकत्रित हुए हैं उन्होंने यहां पर 51 से लेकर 51000 पौधे लगाने का काम किया है। सभी कार्यकर्ता पूरे जिले से यहां पर उपस्थित हुए हैं और खास तौर से पथरिया विधानसभा के बहुत सारे लोग आए हुए हैं, उन सभी का धन्यवाद करता हूं। आज शक्ति केंद्र का सम्मेलन भी था और पौधे लगाने का काम भी था। पेड़ तभी जिंदा रह सकते हैं जब ड्रिप लगे और उनकी देखरेख लगातार गर्मियों के मौसम में दो वर्षों तक होती रहे।

            उन्होंने कहा आप सभी ने जो मेरा सम्मान किया है सहयोग किया है सभी के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। यहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हैं यहां से लेकर वहां तक पौधे लगाए जाएंगे तो मुझे लगता है आज ही जितने पौधे यहां लगते हैं 1 घंटे के भीतर सारे के सारे पौधे लग जाएंगे । उन्होंने सभी के लिए धन्यवाद दिया कि आप सभी की ताकत के बिना हम कुछ नहीं है आपकी ताकत की और आपकी सहयोग की आवश्यकता है।

            इस अवसर पर एसडीएम पथरिया निकेत चौरसिया, जनपद सीईओ पथरिया मनोज गुप्ता, पं. नरेंद्र व्यास, जनपद अध्यक्ष पथरिया खिलान अहिरवार, पूर्व मंडी अध्यक्ष खरग राम पटेल, मनीष दुबे, संगीता श्रीधर, क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com