जितने ज्यादा पेड़ लगाएंगे उतना ज्यादा प्राकृतिक संतुलन बनेगा-सांसद राहुल सिंह..
तिरंगा अभियान में सभी शामिल होंगे देश हमारा है-विधायक जयंत मलैया..
धरमपुरा मुक्तिधाम से निकली तिरंगा यात्रा पौधारोपण कार्यक्रम में बूढ़े और बच्चों सहित लोगों ने निभाई सहभागिता
दमोह। “एक पेड़ मां के नाम” एवं तिरंगा अभियान के तहत आज सांसद राहुल सिंह, पूर्व वित्त मंत्री एवं विधायक दमोह जयंत कुमार मलैया, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने धरमपुरा मुक्तिधाम और शासकीय जूनियर नवीन सीनियर बालक छात्रावास परिसर चैनपुरा पहुंचकर पौधारोपण किया। इस मौके पर आमजन ने भी बड़े उत्साह से पौधा रोपण में भाग लिया। इस अवसर पर वार्ड वासियों ने धरमपुरा मुक्तिधाम से तिरंगे को नमन करते हुए तिरंगा यात्रा भी निकाली जो धरमपुरा वार्ड में लगभग डेढ़ किलोमीटर तक चली।
इस अवसर पर दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर पूरे देश में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया जा रहा है। आज दमोह संसदीय क्षेत्र में दमोह विधानसभा के धरमपुरा के ऊर्जावान पार्षद यशपाल सिंह ठाकुर और पूरे धरमपुरा वार्ड के युवा और खासकर शहर के सभी नौजवान साथी निरंतर इस अभियान को महीनो से चला रहे हैं। इस अभियान को और गति देने के लिए आज मुझे यहां आने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा हम सभी इस अभियान में जुड़े और अपनी मां के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाएं क्योंकि जितना ज्यादा हम पेड़ लगाएंगे, उतना ज्यादा प्राकृतिक संतुलन बनेगा और आने वाली हमारी पीढ़ी को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने पुनः सभी से आग्रह करते हुए कहा इस अभियान में सम्मिलित हो स्वयं का अभियान बनाकर इस अभियान को सफल बनाएं और आने वाले 15 अगस्त को हमारी आजादी का पर्व है, उसको लेकर हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से तिरंगा फहराने का अभियान निरंतर चल रहा हैं आप सभी से आग्रह है कि इस अभियान से भी जुड़े।
पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने कहा पूरे देश में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान चलाया जा रहा है। हम लोग भी हजारों लाखों पौधों को रोपित कर चुके हैं, जब तक मैं दमोह में रहता हूं प्रतिदिन कहीं ना कहीं वृक्षारोपण होते हैं, जैसे कल सीएम राइज स्कूल में पौधा रोपण किया गया है। उन्होंने कहा लोगों में ऐसा उत्साह पहले कभी नहीं देखा है, इस बार लोगों ने देख लिया है कि कैसे ग्लोबल वार्मिंग के कारण सबसे ज्यादा तपन हुई है, इसकी वजह यही है की पूरी दुनिया ने पेड़ों को काटा है, अभी कैलिफोर्निया में आग लगी हुई है 3 महीने से आग नहीं बुझ रही है, हर जगह यही हाल है।
उन्होंने कहा तिरंगा अभियान में सभी शामिल होंगे देश हमारा है, 15 अगस्त भी आ रहा है, हमारा स्वतंत्रता दिवस है। आज पूरी दुनिया में क्राइसिस है आप देख रहे हैं कि देश के चारों तरफ जितने भी राष्ट्र हैं सभी जगह कहीं ना कहीं दिक्कत है, यदि सुरक्षित और सेफ है, तो वह मोदी जी के नेतृत्व में भारतवर्ष है।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा आज वाकई में बड़ी खुशी का दिन है, आज धरमपुरा और चैनपुरा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ है। धरमपुरा वाले कार्यक्रम में विधायक जी और सांसद जी की अगुवाई में हम लोगों ने वृक्षारोपण किया है और चैनपुरा में सांसद जी इस कार्यक्रम में रहे हैं और मातृशक्ति की अगुवाई में यह पूरा कार्यक्रम हुआ है जिसमें चैनपुरा छात्रावास के बच्चों ने सक्रियता से भाग लिया है। यहां पर लगभग 50 से अधिक वृक्ष लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी का जो अभियान है एक पेड़ मां के नाम उसमें बड़ी खुशी है कि दमोह की जनता यहां के सामाजिक संगठन बढ़-चढ़कर स्व प्रेरणा से हिस्सा ले रहे हैं और यही इस अभियान की सार्थकता है। उन्होंने कहा वृक्षारोपण के साथ तिरंगा यात्रा को भी जोड़ा गया था, धरमपुरा में लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी यात्रा वहां के रह वासियों के साथ निकाली गई थी, यहां पर भी सभी बच्चे बड़े उत्साह के साथ तिरंगा झंडा लिए और मातृशक्ति भी तिरंगा झंडा लिए हुए शामिल हुईं है, हम लोगों ने यहां पर तिरंगे को नमन किया है और वृक्षारोपण किया है।
इस अवसर पर समाजसेवी नर्मदा सिंह एकता ने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि हम सबको एक पेड़ मां के नाम पर लगाना है और तिरंगा अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है। उन्होंने अपनी बात विस्तार से राखी।
कविता राय ने कहा अभी लोगों ने गर्मी को देखा है और गर्मी से जो लोगों की हालत हुई है उससे लोगों को एहसास हो गया है कि हमें पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, पर्यावरण से जो हमें सांसे मिल रही हैं, उसी से मिलेगी। इस से प्रेरित होकर कलेक्टर ने सभी को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया और आज शहर में सांसद जी, विधायक जी और मातृशक्ति सभी लोग अलग-अलग जगह पौधारोपित कर रहे हैं। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा अपने घर पर एक पौधा अवश्य लगाए क्योंकि आने वाले भविष्य में हमें इन्हीं से जीवन मिलना है।
ऐश्वर्या महिला शक्ति समिति की अध्यक्ष सीमा जाट ने कहा कलेक्टर सर की बहुत अच्छी सोच है, एक नई ऊर्जा के साथ जिस तरह से सभी संगठनों के साथ वे कंधा से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं और दिशा निर्देश दे रहे हैं, स्वाभाविक सी बात है कि जब हमारे जिले के मुखिया इस तरह से पहल करते हैं, तो हम सभी उनके साथ में जुड़कर एक अच्छी दिशा में अच्छे कार्य के लिए आगे बढ़ते हैं। उसी का यह परिणाम है कि आज इतनी बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित है। सभी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया है, सभी ने संकल्प भी लिया है कि हम अपने शहर के लिए अच्छे से अच्छा कार्य करेंगे, पर्यावरण का क्षेत्र हो चाहे कोई भी क्षेत्र हो जिनमें महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। ऐश्वर्या महिला शक्ति समिति के तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, इसमें कलेक्टर सर का बहुत ज्यादा मार्गदर्शन था, उनके दिशा निर्देशानुसार हम सभी महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुईं है।
विद्या विश्वकर्मा ने कहा वृक्षारोपण कार्यक्रम में बेबी को लेकर आने का सिर्फ एक ही मकसद है कि हम जितने जल्दी बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में लेकर आएंगे तो वे जितनी जल्दी यह सब देखेंगे वह आगे चलकर सीखेंगे, बेहतर है कि हम बच्चों को इन चीजों में शामिल करें, इसके आधार पर उनका बेस मजबूत होगा। उन्होंने कहा आप सभी भी कोशिश करिए की बच्चों को वृक्षारोपण की तरफ आकर्षित करें, उनके ध्यान में लाए की एक-एक पेड़ जरूर लगाना है। यदि हम परिवार में एक-एक पेड़ सभी के नाम से लगाएंगे तो जो वायु प्रदूषण है वह काफी हद तक कम हो जाएगा।
सुधा सेन उम्र 68 साल ने बताया कि वे यहां कलेक्टर सर के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण करने के लिए आई हैं। उन्होंने कहा इन सब चीजों का बहुत शौक है इसलिए यहां पर आई हूं।
बालक ध्रुव प्रताप सिंह राजपूत ने कहा आज यहां पर कलेक्टर सर के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं। उन्होंने कहा कहां पेड़ बहुत कम हो रहे हैं जिससे हवा ठीक नहीं है, इसलिए पेड़ लगायेंगे तो वातावरण ठीक होगा।
इस दौरान यशपाल सिंह ठाकुर, सोनू ठाकुर, नर्मदा सिंह एकता, संगीता श्रीधर, कविता राय, सुधा सेन, विद्या विश्वकर्मा, सीमा जाट, मोंटी रैकवार, नित्या प्यासी, संतोष रोहित, कृष्णा पटेल, शारदा प्रसाद कुर्मी, हरि साहू सीएमओ नगर पालिका ऋतु पुरोहित, नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सुशील नामदेव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, सम्मानीय मीडियाजन, वार्डवासी, महिलाए, बच्चें मौजूद रहे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..