सनातन धर्म में दान एक कर्म है और रक्तदान सर्वोत्तम पुण्य कर्म हैं – राघवेन्द्र सिंह परिहार
दमोह – भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार के द्वारा जिला चिकित्सालय में गंभीर रूप से इलाजरत महिला मरीज को रक्तदान किया गया।
राघवेन्द्र सिंह परिहार द्वारा 9वीं बार रक्तदान किया गया और लोगों से आग्रह किया कि हम सभी को समय-समय पर जरूरतमंद व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए एवं दूसरों के लिए भी रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। रक्तदान करते रहने से हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है, इसलिए नियमित रक्तदान आपको गंभीर बीमारियों से बचाने में मदद करता है। रक्तदान करने से हमारे शरीर में भी पुनः रक्त बनने की प्रक्रिया में तेजी आती है। रक्तदान करने से हमारे मन मस्तिष्क को भी एक सुखद अनुभूति होती है, जरूरत मंद की मदद करने से हम अपने धर्म संस्कृति को भी आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं। सनातन धर्म में दान एक कर्म है और रक्तदान सर्वोत्तम पुण्य कर्म हैं।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..