15 अगस्त के कार्यक्रम में लोकतंत्र सैनानियों को आमंत्रित किया जाये तथा सम्मानित किया जाये-कलेक्टर कोचर..
नगर में लगी मूर्तियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाये..
कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेंस तथा चिकित्सा टीम की व्यवस्था के दिये निर्देश..
शासकीय भवनों में स्वतंत्रता दिवस पर शासन के निर्देशानुसार प्रकाश व्यवस्था की जाये..
ध्वज के संबंध में झण्डा संहिता का अक्षरश: पालन किया जाये..
दमोह : 13 अगस्त 2024
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 समारोह गरिमामयपूर्ण ढंग से मनाये जाने के उद्देश्य से कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की अध्यक्षता में जिला प्रमुखों की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, अपर कलेक्टर मीना मसराम, एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
कलेक्टर श्री कोचर ने सभी अधिकारियों से कहा 15 अगस्त 2024 को प्रातः 8 बजे सभी विभाग प्रमुख, कार्यालय प्रमुख अपने विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियो के साथ अपने कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेगें तथा राष्ट्रगान (जन-गण-मन) करेंगे। मुख्य समारोह में ध्वाजारोहण प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगा अतएव आमंत्रित अतिथिगण अपनी-अपनी दीर्घाओ में प्रातः 8.45 बजे तक स्थान ग्रहण करने का आग्रह किया गया है।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा तहसील ग्राउंड पर आवश्यकतानुसार पर्याप्त मुरम आदि बिछाने का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जायेगा। ग्राउंड की सफाई तथा सेनेटाईजेशन का कार्य नगर पालिका द्वारा कराया जाये। ग्राउंड में बेरीकेटिंग का कार्य वन विभाग, सतरंगी ध्वज खेल एवं युवक कल्यांण विभाग दमोह द्वारा उपलब्ध कराये जायें। कार्यकम स्थल पर पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन नगर पालिका दमोह द्वारा रखवाये जायेंगे। सामग्री की सुरक्षा भी संबंधित विभाग द्वारा की जायेगी, सुरक्षा की दृष्टि से समारोह में परेड ग्राउंड पर बैग, थैला, पैकेट ना ले जाने का निर्णय लिया गया तथा पानी की प्लास्टिक बाटल ले जाने की अनुमति दी गई।
मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को वितरित किये जाने वाले रंगीन प्रमाण पत्रों की छपाई का कार्य भी महाप्रबंधक केंद्रीय सहकारी मर्यादित बैंक द्वारा किया जायेगा। आमंत्रण पत्रों को तैयार कराना, जनप्रतिनिधियों, तहसील दमोह/दमयंतीनगर के लोकतंत्र सैनानियों, कार्यालयों के आमंत्रण पत्रों के वितरण की जिम्मेदारी तहसीलदार दमोह/दमयंतीनगर की होगी।
उन्होंने कहा कार्यक्रम में लोकतंत्र सैनानियों को आमंत्रित किया जाये तथा सम्मानित किया जायें। भारत सरकार के विभागों, पूर्व सैनिको, शहीद सैनिको के परिजन तथा सामाजिक संस्थाओं को भी आमंत्रित किया जायें। स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों तथा लोकतंत्र सैनानियों को उनके निवास स्थान पर जाकर आमंत्रित किया जायें।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा नगर पालिका परिषद दमोह द्वारा मुख्य समारोह स्थल पर वाटर प्रूफ शामियाना पूर्ववत् लगाये जाये। शामियाने में क्रमश: मुख्य अतिथि, विशिष्ट आमंत्रित, जिला पंचायत, नगर पालिका के पदाधिकारी, पत्रकारों, महिलाओ आदि के बैठने के लिए पृथक-पृथक दीर्घा बनाई जाये। ग्राऊंड पर पेयजल के टैंकर रखे जायें।
उन्होंने कहा मुख्य अतिथि एवं गणमान्य नागरिको को बैठाने की व्यवस्था एस.डी.एम. दमोह, नगर पुलिस अधीक्षक दमोह एवं तहसीलदार दमयंतीनगर द्वारा की जाये। इसी प्रकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो/ लोकतंत्र सैनानियों के बैठने की व्यवस्था जिला कोषालय अधिकारी, पत्रकारो की बैठक व्यवस्था जिला जनसंपर्क अधिकारी, महिलाओ के बैठने की व्यवस्था सहायक संचालक अन्य. पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विभाग रिया जैन, डॉ आराधना श्रीवास, डॉ प्रीति वर्मा शास.कमला.नेहरू.महिला महाविद्यालय द्वारा की जायेगी।
उन्होंने कहा ध्वजारोहण संबंधी तैयारी रक्षित निरीक्षक दमोह द्वारा की जायेगी तथा मंच की सम्पूर्ण व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग दमोह की रहेगी। ध्वज खादी का हो तथा निर्धारित मानक का हो, यह सुनिश्चित किया जाये। एस.डी.ओ. (ई.एण्ड एम) के द्वारा वांछित सहयोग दिया जायेगा। पर्याप्त रंगीन गुब्बारों की व्यवस्था जिला आबकारी अधिकारी दमोह द्वारा की जायेगी।
विद्युत आपूर्ति अनवरत बनाये रखने एवं बैक अप के तौर पर जनरेटर की व्यवस्था का उत्तरदायित्व अधीक्षण यंत्री म.प्र. विद्युत मंडल का होगा ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। कार्यक्रम का संचालन पूर्व वर्षानुसार कार्यक्रम का संचालन डॉ आलोक सोनवलकर, विपिन चौबे, सुनील जैन शिक्षक के द्वारा किया जायेगा। नेहरू पार्क स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू, अस्पताल चौराहे पर स्थित डॉ.भीमराव अम्बेडकर, घण्टाघर पर स्थित महात्मा गांधी, जटाशंकर स्थित रानी अबंतीबाई की प्रतिमा एवं महाराणा प्रताप तथा शहर में स्थित शेष सभी मूर्तियों की साफ-सफाई का पूर्ण ध्यान रखा जायें।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय/अशासकीय विद्यालयों द्वारा व्यायाम/सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जायेंगी। समारोह में 15-20 मिनिट की अवधि की प्रस्तुतियां होंगी। सभी प्रस्तुतियॉ देश भक्ति थीम पर आधारित होनी चाहिये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के निर्णय हेतु समिति में वरिष्ठ संगीतकार/वरिष्ठ कवि श्यामसुंदर शुक्ला, आकाशवाणी कलाकार बलीराम पटैल, वरिष्ठ गायक प्रदीप अग्रवाल, संगीतकार रवि बर्मन, संगीतकार संगीता पांडे का गठन किया गया।
परेड निरीक्षण हेतु सफेद रंग की जिप्सी अच्छी हालत में पुलिस विभाग दमोह द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। वन विभाग के द्वारा भी एक जिप्सी पुलिस विभाग को उपलब्ध कराई जायेगी।
इच्छुक स्थानीय सामाजिक संगठन जिला अस्पताल एवं वृ़द्धाश्रम में मरीजों को फल वितरण कर सकते है। कार्यक्रम स्थल पर एम्बूलेंस तथा चिकित्सा टीम की व्यवस्था का दायित्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दमोह का होगा। समस्त शासकीय भवनों में स्वतंत्रता दिवस पर शासन के निर्देशानुसार प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, इसका दायित्व विभाग प्रमुख का होगा।
स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के तहत कार्यालय/संस्थाओ में प्रातः 8 बजे, गांधी चौक पर प्रातः 8:30 बजे एवं तहसील ग्राउंड पर प्रातः 9 बजे किया जायेगा।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..