बुंदेलखंड की बेटी पूर्व विधायक पारुल साहू ने यूरोप की18510फिट सबसे ऊंची एलब्रुस चोटी पर एक पेड़ मां के नाम का संदेश पहुंचाया बुंदेलखंड एकता मंच करेगा सम्मान।
भोपाल:बुंदेलखंड एकता मंच के प्रवक्ता सत्येन्द्र साहू ने बताया कि बुंदेलखंड की बेटी पर्वतारोही पूर्व विधायक पारुल साहू ने जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान एक पेड़ मां के नाम का पोस्टर संदेश लेकर यूरोप की 18510 फिट सबसे ऊंची एलब्रुस चोटी पर अपनी टीम के साथ पहुंचकर दुनिया को क्लाइमेट चेंज के दुष्परिणामों से बचने का संदेश दिया। साहसिक अभियान में पर्वतारोही 8 सदस्य दल के टीम लीडर पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल रोमिल के साथ 16 अगस्त की रात से चलना शुरू किया था सबसे सर्द और बर्फीली चोटी पर तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस के साथ हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा में 17 अगस्त को इस मुकाम को पूरा कर एक पेड़ मां के नाम का पोस्टर लहराते हुए पूरी दुनिया में संदेश दिया। बुंदेलखंड एकता मंच के अध्यक्ष विजय दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष पी एस बुंदेला , प्रवक्ता सत्येन्द्र साहू सचिव अरूण सोनी, रजनीश सोनी, हर्ष लटोरिया साहित बुंदेलखंड एकता मंच की टीम ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि साहसिक अभियान की पूरी टीम का बुंदेलखंड एकता मंच भोपाल में बहुत जल्द सम्मान करेगा।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..