सीएमएचओ डॉ. जैन एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चटर्जी ने विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया भ्रमण..

Spread the love

सम्पूर्णता अभियान का लाभ उठाये, जच्चा-बच्चा को सेहतमंद बनाये रखने के लिए

प्रथम तिमाही में पंजीयन अवश्य कराये

सीएमएचओ डॉ. जैन एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चटर्जी ने विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया भ्रमण..

दमोह : 21 अगस्त 2024

            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि स्वास्थ्य संस्थाओ एवं समुदाय स्तर पर सम्पूर्णता अभियान के तहत गर्भधारण को स्वास्थ्यपूर्ण बनाने के लिए प्रथम तिमाही में पंजीयन, बच्चों का पूर्ण टीकाकरण एवं गैर संचारी रोग के तहत ब्लैडप्रेशर डायबिटीज की जांच निरन्तर रूप से करने का कार्य किया जा रहा है।

            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जैन एवं स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जिले में चल रहे सम्पूर्णता अभियान तहत दी जा रही सेवाओं का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में डॉ. मुकेश जैन ने हिण्डोरिया ब्लॉक एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी ने पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण कर संस्था में संचालित एनसीडी क्लीनिक में दी जा रही सेवाओं में सुधार लाने आवश्यक निर्देश दिये।

            सीएमएचओ डॉ. जैन ने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर ऑनू एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांदकपुर में सम्पूर्णता अभियान तहत दी जा रही सेवाओ का औचक निरीक्षण किया । डॉ. मुकेश जैन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सम्पूर्णता अभियान तहत दी जा रही सेवाओं में अपेक्षित सुधार लाने एवं पटवारी से समन्वय कर संस्था में फेन्सिंग कराने के निर्देश मौजूद ए.एम.ओ. डॉ. रंजीता गागरा को दिये।

गर्भ छुपाये नहींप्रथम तिमाही में पंजीयन अवश्य कराये

            जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी ने कहा कि गर्भावस्था दौरान जच्चा-बच्चा को सेहतमंद बनाये रखने के लिए गर्भ को छुपाये नहीं, माहवारी छूटते ही ग्राम की आशा कार्यकतों अथवा ए.एन.एम. से संपर्क करें। सम्पूर्णता अभियान के तहत आशा एवं एएनएम कार्यकर्ता द्वारा गृह भेंट कर नवीन गर्भवती के पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। गर्भावस्था की जांच कराये। ए.एन एम. आपका पंजीयन कर गर्भवास्था दौरान स्वास्थ्य देखभाल के लिए स्वास्थ्य जांच करेंगी एवं किसी प्रकार जटिलता होने पर समुचित उपचार सेवा दी जायेगी। गर्भावस्था दौरान जच्चा-बच्चा के सेहतगद बनाये रखने के लिए खान-पान एवं जरूरी सावधानियां के बारे में आवश्यक परामर्श भी दिया जायेगा। गर्भ में पल रहे भ्रूण की जीवन रक्षा के लिए प्रथम तिमाही में पंजीयन अवश्य कराये।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com