कोतवाली में मुस्लिम समाज ने किया पथराव
टीआई सहित कई पुलिसकर्मी घायल, वाहनों के टूटे कांच
कलेक्टर, डीआईजी, एसपी सहित भारी पुलिस बल पहुंचा कोतवाली
कई लोगों पर दर्ज हुआ मामला, कई हुए गिरफ्तार
छतरपुर। महाराष्ट्र में रामगिरी महाराज द्वारा पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब पर टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समाज द्वारा बुधवार को कोतवाली का घेराव किया गया। एफआईआर कराने की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के लोग कोतवाली गए हुए थे लेकिन इसी दौरान मुस्लिम समाज के लोगों की पुलिस से झड़प हो गई जिस कारण मुस्लिम समाज के लोगों ने कोतवाली में जमकर पथराव किया और इस पथराव से टीआई सहित तीन-चार पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल के लिए भेजा गया। घटना की जानकारी लगते ही जिला कलेक्टर पार्थ जैसवाल, डीआईजी ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, एएसपी विक्रम सिंह और भारी पुलिस बल कोतवाली पहुंच गया। देखते ही देखते कोतवाली के आसपास का एरिया पुलिस छावनी में बदल गया। मुस्लिम समाज के द्वारा किए गए पथराव के कारण कोतवाली में रखे एक चार पहिया वाहन के कांच टूट गए तो वहीं दो पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है और मामला भी दर्ज किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा माइक के माध्यम से कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की जा रही है। पुलिस द्वारा झड़प के दौरान लाठीचार्ज भी किया गया। भगदड़ के दौरान तमाम लोग अपनी-अपनी चप्पलें छोड़ कर भाग खड़े हुए तथा कोतवाली प्रांगण के अंदर पत्थर भी पड़े पाये गए। कोतवाली के आसपास के एरिया में सन्नाटा पसर गया और दुकानें बंद हो गईं। वरिष्ठ अधिकारी मोर्चा संभाले रहे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बिगड़ते माहौल पर पाया काबू
कोतवाली में मुस्लिम समाज द्वारा किए गए पथराव एवं कई पुलिसकर्मियों के घायल होने से छतरपुर का शांतिप्रिय माहौल बिगडऩे लगा था लेकिन कलेक्टर, डीआईजी और एसपी ने पहुंच कर मोर्चा संभाला जिस कारण शहर के बिगड़ते माहौल पर काबू पाया गया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया। एसपी द्वारा व्यापारियों से अपील की गई कि बिना डर, भय के अपनी दुकानें खोले। एएसपी विक्रम ङ्क्षसह, सीएसपी अमन मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की टीम चौराहों पर तैनात की गई।
भीम आर्मी एवं बसपा कार्यकर्ताओं की गुंडागिर्दी
भारत बंद के दौरान दुकानों में की तोडफ़ोड़
कई दुकानदारों को आईं चोटें, पुलिस को भांजनी पड़ी लाठियां
छतरपुर। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण खत्म किए जाने के विरोध में बुधवार को भारत बंद के दौरान बसपा और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी खुलेआम देखने को मिली। छतरपुर में प्रदर्शनकारियों का हिंसक रूप देखने को मिला। बंद के दौरान जुलूस के रूप में निकले भीम आर्मी एवं बसपा कार्यकर्ताओं ने कई जगह दुकानें लूटने का प्रयास किया तो कई जगह दुकानों में तोड़ फोड़ भी कर दी। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पे भी हुई जिससे पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। पुलिस अधीक्षक अगम जैन हाथ में डंडा और माइक लेकर प्रदर्शन के दौरान मोर्चा संभाले रहे तो वहीं एएसपी,सीएसपी और दर्जनों टीआई डंडा लेकर मैदान में उतरे। जवाहर रोड पर एक दुकान में घुसकर कांच तोड़ दिया जिससे दुकानदार के ऊपर कांच गिरा और वह घायल हो गया। बसपा और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं की यह रैली मोटे के महावीर मंदिर से शुरू हुई जो छत्रसाल चौक, आकाशवाणी तिराहा, बस स्टैंड, चौक बाजार से कोतवाली होते हुए छत्रसाल चौराहा पहुंच कर कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां ज्ञापन दिया गया। चौक बाजार में भी भीम आर्मी और बसपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया जिसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। पुलिस द्वारा अश्रु गैस और फायर बिग्रेड की भी व्यवस्था की गई थी। जवाहर रोड में पिपरइया की दुकान में भी तोड़ फोड़ की गई वहीं महतो की दुकान में घुसकर तोड़ फोड़ की गई। कुल मिलाकर बुधवार का दिन हंगामे के बीच गुजरा।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..