विश्व हिन्दू परिषद का षस्ठीपूर्ति समापन एवं स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित
दमोह – विश्व हिन्दू पारिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस का कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा मनाया जा रहा है जो 24 अगस्त से 1 सितंबर तक संपन्न होगे।
विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अजय खत्री ने बताया विश्व हिन्दू पारिषद की स्थापना 1964 में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मुंबई के संदीपिनी आश्रम में साधु संतो के मार्गदर्शन में संपन्न हुई ।
जिसके उद्देश्य हिन्दू मान बिंदुओं की रक्षा करना हिन्दू कन्या की रक्षा, गौमाता की रक्षा, मठ मन्दिरों की रक्षा, साधु संतों की रक्षा एवं विभिन्न जाति, मत, पंथों में बंटे हुए हिंदू समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए एवं समाज को समरस बनाने के उद्देश्य को लेकर विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई ।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री शम्भू विश्वकर्मा बताया संगठन द्वारा विभिन्न सेवा के कार्य भी चलाए जा रहे हैं l पूरे देश में सेवा के लिए चिकित्सालय, छात्रावास सिलाई कढ़ाई केंद्र, संस्कार केंद्र गौशालाएं आदि संचालित हैं ।
जन्माष्टमी के पावन पर्व पर विहिप की स्थापना के 60 वर्ष पूरे हो गए हैं इस उपलक्ष्य में पूरे देश में कार्यक्रम होंगे ।
दमोह में जिला, प्रखंड, खंड, ग्राम स्तर तक की सभी समितियों में कार्यक्रम आयोजित होंगे एवं प्रखंड केंद्रों पर बड़े कार्यक्रम एवं शोभायात्राएं आयोजित की गई हैं जिला केंद्र दमोह में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होंगा ।
जो 28 अगस्त 2024 दिन बुधवार को स्थान- पवित्र बंधन मैरिज गार्डन (हॉल) (जबलपुर रोड) पर जिसमे साधु संतो सभी हिंदू समाज और प्रांत के पदाधिकारी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे ।
विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के द्वारा लव जिहाद, लैंड जिहाद, गौ रक्षा और साधु संतो की रक्षा करने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा और जिले के हर ग्राम-ग्राम तक समिति बनाकर बजरंगदल में युवाओं को जोड़ा जायेगा संगठन का गठन किया जाएंगा।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..